अखिल भारतीय गड़रिया महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोती श्री पाल की अध्यक्षता में राजस्थान में आगामी 13 /4/25 को जयपुर में एक कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है । जिसमें गाडरी, पूर्बिया पाल बघेल, होल्कर ग्वाला, गड़रिया, गोचर गायरी, धनगर आदि समाज के क्षेत्रीय नामों से राजस्थान में पहचान वाला हमारा गड़रिया समाज के शैक्षणिक, सामाजिक और राजनैतिक उन्नयन हेतु प्रदेश स्तर पर सभी सक्रिय कार्य कर्ताओं को आमंत्रित किया है तथा प्रदेश सरकार को पांच सूत्रीय मांग पत्र देने की कार्य-योजना बनाई जावेगी, प्रांतीय संरक्षक महाराज सिंह बघेल कहा कि अब समाज के लिए कुछ कर गुजरने का समय आ गया है।आप समाज के संगठन के भागीदार बनकर अपने ग्राम स्तर, जिला स्तर एवं विधानसभा वार एवं सम्भाग वार कार्यकारिणी बनाकर सभी युवा एवं बुजुर्गों तथा महिलाओं सहित दिनाँक 13 अप्रैल2025 को प्रातः 10 बजे रोटरी क्लब विधायक पुरी थाने के पास जयपुर पधारे।
कार्यशाला संयोजक राधेश्याम राठौड़ ने बताया कि इसी कार्यशाला में राज्यस्तरीय युवा एवं बुजुर्गों की कार्यकारिणी बनाई जायेगी।
रिपोर्ट : राजकुमार गोयल
राज्य : गड़रिया समाज की प्रांतीय कार्यशाला मीटिंग जयपुर में
अखिल भारतीय गड़रिया महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोती श्री पाल की अध्यक्षता में राजस्थान में आगामी 13 /4/25 को जयपुर में एक कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है । जिसमें गाडरी, पूर्बिया पाल बघेल, होल्कर ग्वाला, गड़रिया, गोचर गायरी, धनगर आदि समाज के क्षेत्रीय नामों से राजस्थान में पहचान वाला हमारा गड़रिया समाज के शैक्षणिक, सामाजिक और राजनैतिक उन्नयन हेतु प्रदेश स्तर पर सभी सक्रिय कार्य कर्ताओं को आमंत्रित किया है तथा प्रदेश सरकार को पांच सूत्रीय मांग पत्र देने की कार्य-योजना बनाई जावेगी, प्रांतीय संरक्षक महाराज सिंह बघेल कहा कि अब समाज के लिए कुछ कर गुजरने का समय आ गया है।आप समाज के संगठन के भागीदार बनकर अपने ग्राम स्तर, जिला स्तर एवं विधानसभा वार एवं सम्भाग वार कार्यकारिणी बनाकर सभी युवा एवं बुजुर्गों तथा महिलाओं सहित दिनाँक 13 अप्रैल2025 को प्रातः 10 बजे रोटरी क्लब विधायक पुरी थाने के पास जयपुर पधारे।
कार्यशाला संयोजक राधेश्याम राठौड़ ने बताया कि इसी कार्यशाला में राज्यस्तरीय युवा एवं बुजुर्गों की कार्यकारिणी बनाई जायेगी।