नीमच : जल गंगा संर्वधन अभियान अंतर्गत म.प्र. जन अभियान परिषद नीमच एवं नगर पालिक नीमच के संयुक्त तत्वावधान में जयसिंहपुरा रोड स्थित शिव घाट मंदिर के घाट पर स्वच्छता श्रमदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आयोजन में जन अभियान परिषद के उज्जैन संभाग समन्वयक श्री शिव प्रसाद मालवीय ने विशेष रूप से उपस्थित होकर श्रमदान किया। शिवघाट मंदिर परिसर काफी प्राचीन मंदिर है एवं यहां पर पीछे की तरफ तलेया एवं घाट है जहां पर त्योहारों के समय काफी श्रृद्धालुजन आते है। घाट पर स्वच्छता श्रमदान में सामाजिक कार्यकर्ताओं, सीएमसीएलडीपी स्टूडेंटस, परामर्शदाता, नगर पालिका के कर्मचारियों, नवांकुर संस्थाओं को साथ में लेकर श्रमदान किया एवं घाट पर हो रहें कचरे को हटाकर उसे स्वच्छ बनाया। श्रमदान में वीरेंद्र सिंह ठाकुर जिला समन्वयक, प्रवीण आर्य प्रबंधक एन यु एल एम नगर पालिका, सुरेश पंवार, बालकृष्ण सोलंकी, गुणवंत गोयल, कचरूलाल गायरी, शेरू, पवन कुमरावत, ताराचंद पाईवाल, परामर्शदाता नवांकुर संस्था सहित सभी श्रमदानियों का विशेष सहयोग रहा।
शहर : जल गंगा संवर्धन अभियान, शिवघाट पर हुआ स्वच्छता श्रमदान
नीमच : जल गंगा संर्वधन अभियान अंतर्गत म.प्र. जन अभियान परिषद नीमच एवं नगर पालिक नीमच के संयुक्त तत्वावधान में जयसिंहपुरा रोड स्थित शिव घाट मंदिर के घाट पर स्वच्छता श्रमदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आयोजन में जन अभियान परिषद के उज्जैन संभाग समन्वयक श्री शिव प्रसाद मालवीय ने विशेष रूप से उपस्थित होकर श्रमदान किया। शिवघाट मंदिर परिसर काफी प्राचीन मंदिर है एवं यहां पर पीछे की तरफ तलेया एवं घाट है जहां पर त्योहारों के समय काफी श्रृद्धालुजन आते है। घाट पर स्वच्छता श्रमदान में सामाजिक कार्यकर्ताओं, सीएमसीएलडीपी स्टूडेंटस, परामर्शदाता, नगर पालिका के कर्मचारियों, नवांकुर संस्थाओं को साथ में लेकर श्रमदान किया एवं घाट पर हो रहें कचरे को हटाकर उसे स्वच्छ बनाया। श्रमदान में वीरेंद्र सिंह ठाकुर जिला समन्वयक, प्रवीण आर्य प्रबंधक एन यु एल एम नगर पालिका, सुरेश पंवार, बालकृष्ण सोलंकी, गुणवंत गोयल, कचरूलाल गायरी, शेरू, पवन कुमरावत, ताराचंद पाईवाल, परामर्शदाता नवांकुर संस्था सहित सभी श्रमदानियों का विशेष सहयोग रहा।