नीमच । भारतीय स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया द्वारा घंटा घर से कुछ दूरी पर स्थापित एटीएम विगत 2 माह से बंद पड़ा है। ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले ग्रामीण किसान एवं शहरी उपभोक्ता व्यापारी क्षेत्रवासी इस एटीएम से जब भी रुपए निकालने जाते हैं तो वह बंद बताता है ।भारतीय स्टेट बैंक द्वारा स्थापित एटीएम खराब है या एटीएम बंद है किसी प्रकार का कोई नोटिस बोर्ड भी नहीं लगाया गया है । उपभोक्ता बार-बार एटीएम के पास जाकर चालू कर देखते हैं और निराश होकर वापस लौट जाते हैं तेज गर्मी के चलते इस क्षेत्र में एकमात्र एटीएम है वह भी बंद पड़ा है एटीएम बंद होने के कारण नागरिकों को तेज गर्मी में बहुत दूर तक जाकर एटीएम की सुविधा का उपयोग करने को विवश होना पड़ रहा है। नया बाजार क्षेत्र के व्यापारियों, क्षेत्र वासियों द्वारा कई बार बैंक द्वारा एटीएम की देखभाल और संचालन के लिए नियुक्त एफ एफ एस एजेंसी मंदसौर के प्रतिनिधि प्रमोद गुर्जर को क्षेत्र वासियों द्वारा मोबाइल पर एटीएम को ठीक करने की शिकायत की गई लेकिन सात - आठ बार शिकायत करने के बाद भी आज तक एटीएम को ठीक नहीं किया गया है। मेंटेनेंस देखरेख प्रभारी प्रमोद गुर्जर द्वारा कहा जाता है कि इस एटीएम का वॉल्ट ब्रेक स्पेयर पार्ट्स कंपनी को क्रया आदेश कर बुकिंग कराया गया है लेकिन वह नहीं आया है उसके आने पर ही एटीएम मशीन ठीक हो पाएगी।,
.
..
--इनका कहना है।
...
आपसे ही जानकारी मिल रही है कि एटीएम विगत 2 माह से बंद पड़ा है संबंधित विभागीय अधिकारी के माध्यम से इसे शीघ्र ही ठीक करवाया जाएगा मंगलवार तक ठीक होकर एटीएम उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए प्रारंभ हो जाएगा। संबंधित एफ एफ एस एजेंसी के कृष्ण राय को निर्देश दिए गए हैं कि इसे किसी भी हालत में मंगलवार को ठीक कर प्रारंभ कर दे ताकि उपभोक्ताओं को राहत मिल सके
-अनिल परमार, मुख्य प्रबंधक ,भारतीय स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया दशहरा मैदानशाखा, मोबाइल 7000375497,
....
घंटाघर से लेकर बारादरी चौराहे तक एकमात्र एटीएम होने के कारण अस्पताल में आने वाले रोगी जब रुपए निकालने जाते हैं तो एटीएम बंद होने के कारण निराश होकर लौट जाते हैं और भीषण गर्मी के चलते हैं लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है कई रोगी तो चक्कर आकर और अधिक बीमार हो जाते हैं इसलिए ऐसे में एटीएम का शीघ्र संचालन आवश्यक है.
-- डॉक्टर राजेंद्र जायसवाल, क्षैत्रवासी,संचालक जायसवाल हास्पीटल नया बाजार नीमच,
मोबाइल9827262192,
.....
नया बाजार स्थित एटीएम पर जब भी ग्रामीण या शहरी लोग रुपए निकालने जाते हैं तो लाइट बंद होने की स्थिति में इस एटीएम में रुपए फंस जाते हैं और अगले 48 घंटे बाद वापस रुपए का भुगतान मिलता है इस कारण कई बार परेशानी आई इस परेशानी को दूर करने के लिए क्षेत्र वासियों द्वारा प्रभारी एटीएम मेंटेनेंस प्रभारी प्रमोद गुर्जर को अनेक बार शिकायत कर अवगत कराया गया लेकिन आज तक कोई ठोस कार्रवाई की पहल नहीं की गई। और बैंक उपभोक्ताओं को परेशान होने को मजबूर होना पड़ रहा है -
-- हारुन रसीद,पुर्व पार्षद व क्षेत्रवासी, मोबाइल-9887053105,
....
नया बाजार क्षेत्र में नागरिकों ने बताया कि एकमात्र भारतीय स्टेट बैंक का एटीएम खराब होने से नागरिकों को भीषण गर्मी में परेशान होना पड़ता है अतः बैंक प्रबंधक को चाहिए कि इस एटीएम को शीघ्र प्रारंभ करें ताकि उपभोक्ताओं को राहत मिल सके। यदि शीघ्र ही उक्त एटीएम को रिपेयरिंग कर प्रारंभ नहीं करवाया गया तो कांग्रेस क्रमवार आंदोलन करने को मजबूर होगी।
- राकेश अहीर, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष नीमच,
..... मोबाइल 9827337122,
....
एटीएम बंद होने से शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है इसे शीघ्र ठीक करवाना चाहिए तो उपभोक्ताओं को राहत मिल सकती है --हर्ष जायसवाल ,नया बाजार निवासी,