भीलवाड़ा - भारतीय मजदूर संघ भीलवाडा ने आज दिनांक 08.12.2024 को पूरे जिले में कई जगह तहसीलों व इकाईयों के अलग-अलग टोलियां द्वारा श्रमिकों से सम्पर्क किया गया।
जिला मंत्री हरीश सुवालका ने बताया कि भामस के प्रदेश महामंत्री हरिमोहन शर्मा ने श्रमिकों को मिलने वाले लाभ व अपने अधिकारों के लिये बताया तथा भामस हमेशा मजदूरों के हितों के लिये काम करता है।
भामस के वरिष्ठ नेता व प्रदेश विधिक सलाहकार प्रभाष चौधरी ने मजदूरों को मजूदर डायरी की जानकारी दी तथा उससे मिलने वाले सरकारी योजनाओं के बारे में श्रमिकों को जानकारी दी।
जिलाध्यक्ष रजनी शक्तावत ने बताया कि भामस ही एक मजदूर संगठन है तो राष्ट्र हित, उद्योग हित व श्रमिक हित के उद्देश्य से काम करता है व प्रत्येक मजदूर में राष्ट्र प्रेम की भावना को जागृत करने का काम कर रहा है। इसी उद्देश्य से श्रमिकों से सम्पर्क किया जा रहा है।
सम्पर्क के दौरान अलग-अलग जगह पर अलग-अलग टोलियों मंे सूरज भट्ट, जगदीश माली, वासुदेव पंचोली, कैलाश पाठक, माया प्रजापत, देवेन्द्र वैष्णव, कैलाश बलाई, कन्हैयालाल माली, रतन सिंह गहलोत, गणपत सुवालका, वीना भट्ट, शंभू तेली, भैरू बैरवा, मानसिंह, शेरू कीर, सुरेश कीर आदि मौजूद थे।
रिपोर्ट : राजकुमार गोयल