रतलाम में आयोजित समारोहों में गोपाल माली ने भी किया नए महंत का स्वागत
भीलवाड़ा : राजकुमार गोयल
भीलवाड़ा शहर के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल देवरिया बालाजी के महंत श्री श्री 1008 कृष्ण दास जी मौनी बाबा के सानिध्य में आज रतलाम के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल बड़ा नर्सिंग द्वारा मंदिर प्रांगण में भव्य समारोह आयोजित किया गया। इस समारोह में कहीं प्रसिद्ध धार्मिक स्थलों से महंत व महामंडलेश्वरो ने भाग लिया। इस अवसर पर श्री देवरिया बालाजी के पुजारी गौरव दास जी महाराज (छोटे काना जी) को आज कृष्ण दास जी महाराज मोनी बाबा ने चादर ओढा कर नया महंत घोषित किया।अब आगे से देवरिया बालाजी मंदिर के गौरव दास जी महाराज नए महंत होंगे। इस अवसर पर आज रतलाम के बड़ा नरसिंह द्वारा मंदिर में आयोजित भव्य समारोह में राजस्थान प्रदेश माली सैनी महासभा के प्रदेश महामंत्री गोपाल लाल माली(पत्रकार) भीलवाड़ा व मध्यप्रदेश के अध्यक्ष मोहन पटेल माली जावरा वाले तथा शिवकुमार तोषनीवाल ने भी नए महंत का शाल ओढ़ाकर व श्रीफल भेटकर उनका स्वागत सम्मान कर आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर भीलवाड़ा सहित कई जिलों के हजारों की तादाद में श्रद्धालु उपस्थित थे।
रिपोर्ट : राजकुमार गोयल
राज्य : देवरिया बालाजी मंदिर के नए महंत होंगे गौरव दास जी महाराज
रतलाम में आयोजित समारोहों में गोपाल माली ने भी किया नए महंत का स्वागत
भीलवाड़ा : राजकुमार गोयल
भीलवाड़ा शहर के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल देवरिया बालाजी के महंत श्री श्री 1008 कृष्ण दास जी मौनी बाबा के सानिध्य में आज रतलाम के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल बड़ा नर्सिंग द्वारा मंदिर प्रांगण में भव्य समारोह आयोजित किया गया। इस समारोह में कहीं प्रसिद्ध धार्मिक स्थलों से महंत व महामंडलेश्वरो ने भाग लिया। इस अवसर पर श्री देवरिया बालाजी के पुजारी गौरव दास जी महाराज (छोटे काना जी) को आज कृष्ण दास जी महाराज मोनी बाबा ने चादर ओढा कर नया महंत घोषित किया।अब आगे से देवरिया बालाजी मंदिर के गौरव दास जी महाराज नए महंत होंगे। इस अवसर पर आज रतलाम के बड़ा नरसिंह द्वारा मंदिर में आयोजित भव्य समारोह में राजस्थान प्रदेश माली सैनी महासभा के प्रदेश महामंत्री गोपाल लाल माली(पत्रकार) भीलवाड़ा व मध्यप्रदेश के अध्यक्ष मोहन पटेल माली जावरा वाले तथा शिवकुमार तोषनीवाल ने भी नए महंत का शाल ओढ़ाकर व श्रीफल भेटकर उनका स्वागत सम्मान कर आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर भीलवाड़ा सहित कई जिलों के हजारों की तादाद में श्रद्धालु उपस्थित थे।