भीलवाड़ा - उपनगर पुर के वार्ड नंबर एक मे धार्मिक स्थल ओंकारेश्वर महादेव मंदिर के पास ऐतिहासिक धर्म तलाई है। गांव के गन्दे नाले को धर्म तलाई में डालने से गंदा पानी भरा होने के कारण लोगों में संक्रामक बीमारी फैलने का भय बना हुआ है। क्षेत्र के लोगों ने कई बार विभागीय अधिकारियों को अवगत कराया। लेकिन आज तक आश्वासन के अलावा कुछ नहीं हासिल हुआ।
धर्म तलाई में गन्दे नाले का पानी गिरने से ग्राम वासियो में भारी रोष व्याप्त है।
क्षेत्र के लोगों का आरोप है कि एक तरफ सरकार तालाब व पानी संचय कराने के लिए पानी की तरह रुपये बहा रही है वही धरातल पर संबंधित विभाग के अधिकारी सरकार के मंसूबों पर पानी फेरने का कार्य कर रहे है। एक तरफ तालाबो के रख रखाव व पानी भराव से लेकर उसके सौंदर्यकरण के लिए सरकार संकल्पित है। वही दूसरी तरफ जनप्रतिनिधि व विभागीय अधिकारी लापरवाही बरत रहे। दयनीय और बदहाल हो चुकी धर्म तलाई की स्थिति सबसे ज्यादा गन्दे नाले के पानी ने बिगाड़ रखी है।गांव के घरों से निकलने वाला गंदा पानी नाले के माध्यम से धर्म तलाई में ले जाकर गिराया जा रहा है। जिसके कारण धर्म तलाई के चारों तरफ बस्ती है और वहां के बासिदों के सामने बहुत बड़ी भयावह स्थिती बनी हुई है। गंदे पानी के धर्म तलाई में जाने से संक्रमण रोग फैलने का खतरा बना हुआ है। वही धर्म तलाई का पानी मवेशी भी पीकर बीमार हो रहे है।
रिपोर्ट : राजकुमार गोयल
राज्य : उपनगर पुर की धर्म तलाई में गन्दे नाले का पानी गिरने से ग्राम वासियो में रोष
भीलवाड़ा - उपनगर पुर के वार्ड नंबर एक मे धार्मिक स्थल ओंकारेश्वर महादेव मंदिर के पास ऐतिहासिक धर्म तलाई है। गांव के गन्दे नाले को धर्म तलाई में डालने से गंदा पानी भरा होने के कारण लोगों में संक्रामक बीमारी फैलने का भय बना हुआ है। क्षेत्र के लोगों ने कई बार विभागीय अधिकारियों को अवगत कराया। लेकिन आज तक आश्वासन के अलावा कुछ नहीं हासिल हुआ।
धर्म तलाई में गन्दे नाले का पानी गिरने से ग्राम वासियो में भारी रोष व्याप्त है।
क्षेत्र के लोगों का आरोप है कि एक तरफ सरकार तालाब व पानी संचय कराने के लिए पानी की तरह रुपये बहा रही है वही धरातल पर संबंधित विभाग के अधिकारी सरकार के मंसूबों पर पानी फेरने का कार्य कर रहे है। एक तरफ तालाबो के रख रखाव व पानी भराव से लेकर उसके सौंदर्यकरण के लिए सरकार संकल्पित है। वही दूसरी तरफ जनप्रतिनिधि व विभागीय अधिकारी लापरवाही बरत रहे। दयनीय और बदहाल हो चुकी धर्म तलाई की स्थिति सबसे ज्यादा गन्दे नाले के पानी ने बिगाड़ रखी है।गांव के घरों से निकलने वाला गंदा पानी नाले के माध्यम से धर्म तलाई में ले जाकर गिराया जा रहा है। जिसके कारण धर्म तलाई के चारों तरफ बस्ती है और वहां के बासिदों के सामने बहुत बड़ी भयावह स्थिती बनी हुई है। गंदे पानी के धर्म तलाई में जाने से संक्रमण रोग फैलने का खतरा बना हुआ है। वही धर्म तलाई का पानी मवेशी भी पीकर बीमार हो रहे है।