भीलवाड़ा : सरोज देवी फाऊंडेशन, अपना संस्थान एवं एफ ई एस के संयुक्त तत्वावधान में 23 व 24 दिसंबर 2024 को कृषि और पशुधन पर आधारित आजीविका को सुदृढ़ और पुनःस्थापित करने के उद्देश्य से "राजस्थान स्तरीय संगोष्ठी" का आयोजन भीलवाड़ा में ग्रोथ सेंटर, स्वरूपगंज, हमीरगढ़ स्थित आरसीएम वर्ल्ड में किया जा रहा है।
इस आयोजन में प्राकृतिक खेती, कृषि संवर्धन, कृषि लागत को घटाना, उत्पादकता में वृद्धि, मूल्यवान फसलों की बुवाई, पोषण वाटिका, चरागाह विकास, जल संरक्षण, पशुधन संवर्धन, जैविक उत्पादों की विपणन व्यवस्था, ग्राम विकास आदि विषयों पर विषद चर्चा की जायेगी।
इस संगोष्ठी में ताराचंद गोयल - (संस्थापक गोयल ग्रामीण विकास संस्थान कोटा), दामोदर प्रसाद अग्रवाल (सांसद, भीलवाड़ा), अशोक कोठारी (विधायक भीलवाड़ा), गोपाल खंडेलवाल (विधायक मांडलगढ़) एवं जिला कलेक्टर नमित मेहता सम्मानित अतिथि के रूप में सम्मिलित होकर इसका शुभारंभ करेंगे।
इस संगोष्ठी के मुख्य वक्ता गोयल ग्रामीण विकास संस्थान कोटा के मुख्य वैज्ञानिक डॉ. पवन टांक रहेंगे, जो यहां सरल खाद बनाने के तरीके, फसलों एवं पौधों को संतुलित पोषण देने के लिए विभिन्न प्रयोग, देशी गाय को केंद्रित करते हुए गोयल संस्थान में किये कई नवाचार किसानों से साझा करेंगे जो कृषि में लागत को कम करने के साथ ही पर्यावरण संवर्धन में सार्थक होंगे।
इस नि:शुल्क संगोष्ठी में जैविक कृषि करने के इच्छुक किसान सम्मिलित हो सकते हैं, उनके रहने, भोजन एवं आवास की व्यवस्था सरोज देवी फाउंडेशन द्वारा उपलब्ध कराई जा रही है। इस आयोजन में प्रदेश के किसानों का स्वरूपगंज पहुंचना प्रारम्भ हो गया है।