कलेक्टर की अध्यक्षता में सुपोषण समिति की बैठक सम्पन्न
नीमच : जिले के सभी आंगनवाड़ी केंद्र निर्धारित समय पर खुले और सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका समय पर केंद्रों में उपस्थित हो। यह निर्देश कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा ने गुरूवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष नीमच में जिला स्तरीय पोषण समिति की बैठक में महिला एवं बाल विकास विभाग की समीक्षा करते हुए दिए। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री अरविंद डामोर, संयुक्त कलेक्टर सुश्री प्रीती संघवी, जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्री टी.सी.मेहरा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.दिनेश प्रसाद, सिविल सर्जन डॉ.महेन्द्र पाटिल, जिला आयुष अधिकारी डॉ.आशिष बोराना एवं सभी बीएमओ, सीडीपीओ, उपस्थित थे।
बैठक में कलेक्टर ने निर्देश दिए, कि बगैर किसी वैध कारण के अनुपस्थित रही आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के विरूद्ध कार्यवाही की जाये। कलेक्टर ने कहा कि पिछले माह में एक से सात दिवस अनुपस्थित एवं 0 दिवस उपस्थित रही आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के विरूद्ध सेवा समाप्ति की कार्यवाही की जाए। साथ ही पिछले माह में जितने भी दिन आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका अनुपस्थित रही है, उतने दिवस का वेतन कटोत्रा किया जाए। उक्त कार्यवाही कर, प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश जिला महिला बाल विकास अधिकारी को दिए। बैठक में टेकहोम राशन वितरण, एवं नाश्ता एवं भोजन वितरण की समीक्षा के दौरान निर्देश दिए गए, कि टेकहोम राशन वितरण एवं नाश्ता भोजन वितरण की शतप्रतिशत रिर्पोटिंग करवाई जाए।
कलेक्टर ने मनासा एवं जावद के सीडीपीओ को सुपोषण अभियान के तहत सेम एवं मेम श्रेणी के बच्चों का पुन: सर्वे करवाकर , सात दिवस में बच्चों को चिन्हित करने के निर्देश देते हुए कहा, कि इस सर्वे में पाये जाने वाले सेम एवं मेम श्रेणी के सभी बच्चों के लिए स्वास्थ्य शिविर आयोजित करवाए और उन्हें सुपोषण बास्केट वितरित करवाएं।
कलेक्टर ने पोषण ट्रेकर एप्प पर दर्ज बच्चों की समीक्षा के दौरान निर्देश दिए, कि आंगनवाडी केंद्र में दर्ज एवं पोषण आहार प्राप्त करने वाले शतप्रतिशत बच्चों को पोषण ट्रेकर एप्प पर अनिवार्य रूप से दर्ज करवाएं। कोई भी बच्चा छूटे नहीं।