मंदसौर में विकासखंड स्तरीय रोजगार मेले का हुआ आयोजन....15 कंपनियो ने लिया भाग...!!
मंदसौर। मध्य प्रदेश डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन जिला पंचायत मंदसौर द्वारा विकासखंड मंदसौर में विकासखंड स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया। जिसमें 15 कंपनिया स्वतंत्र माइक्रो फाइनेंस बांसवाड़ा, संकल्प टेक्नोलॉजी पिपलिया मंडी, गेल इंडियन इंस्टीट्यूट स्किल डेवलपमेंट इंदौर, वेलसेन फार्मर फर्टिलाइजर आनंद गुजरात, एस आई एस नीमच, मारुति सुजुकी गुजरात, जय भारत मारुति गुडगांव, शिव सोलुसन अहमदाबाद, अटेला ऑर्गेनिक दलौदा, जे बी एम कंपनी अहमदाबाद, नवभारत फर्टिलाइजर इंदौर, मेक्रोन मदरसन कंपनी गुजरात, एल आई सी इंडिया कंपनी मंदसौर, सिद्धि विनायक बायो फर्टिलाइजर मंदसौर, सहित श्री राम एंटरप्राइजेज मंदसौर उपस्थित हुई, मेले में भारतीय जनता पार्टी जिलाध्यक्ष माननीय श्री नानालाल अटोलिया, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमान बसंत शर्मा, धुंधडका मंडल अध्यक्ष श्री जीवन शर्मा, आदरणीय अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी महोदय जिला पंचायत मंदसौर श्री डॉक्टर एवं राम प्रताप सिंह पंवार द्वारा रोजगार मेले में उपस्थित होकर कंपनी प्रतिनिधियों से चर्चा कर कंपनियों की जानकारी ली गई। एवं भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष महोदय द्वारा एस आई एस कंपनी द्वारा चयनित युवाओं को नियुक्ति पत्र प्रदाय कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की इस उपलक्ष में जिले से श्रीमती सोनिया कटारा जिला प्रबंधक रोजगार एवं कौशल उन्नयन व विकासखंड मंदसौर के आजीविका मिशन के समस्त अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे। मेले में कुल 142 युवाओं का पंजीयन किया जाकर, 107 युवाओं का प्राथमिक चयन किया गया।