ताइक्वांडो खिलाड़ी का सिर तलवार से काटा....जानिए रिटायर्ड SI के क्रूरता की चौंकाने वाली वजह

Like 4 Views 463
Public Reporter (Neemuch) 30-10-2024 National

जौनपुर, उत्तर प्रदेश : उत्तर प्रदेश के जौनपुर में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। यहां 16 वर्षीय ताइक्वांडो खिलाड़ी अनुराग यादव की निर्मम हत्या कर दी गई। आरोप है कि एक ज़मीन विवाद के चलते रिटायर्ड दरोगा और उनके बेटे ने अनुराग का सिर तलवार से काट डाला।

### **कैसे हुआ निर्मम हत्या का हादसा**
बुधवार सुबह अनुराग अपने घर के बाहर ब्रश कर रहा था, तभी तलवार लिए पड़ोसी युवक ने उस पर हमला कर दिया। अपनी जान बचाने के लिए अनुराग भागा, लेकिन हमलावर ने उसका पीछा कर एक ही वार में उसका सिर धड़ से अलग कर दिया। बेटे की चीख सुनकर उसकी मां बाहर आई, लेकिन सिर कटा धड़ देखकर बेहोश हो गई।

### **गांव में तनाव, पुलिस का कड़ा पहरा**
इस हत्या के बाद गांव में गुस्सा भड़क उठा। स्थानीय लोगों ने सड़क पर आकर विरोध प्रदर्शन किया। इलाके में तनाव को देखते हुए कई थानों की पुलिस को तैनात किया गया है। इस मामले में पुलिस ने रिटायर्ड दरोगा लालता यादव और उनके बेटे रमेश यादव को गिरफ्तार कर लिया है।

### **अनुराग की उपलब्धियाँ और परिवार की पीड़ा**
अनुराग हाल ही में नोएडा में हुई ओपन नेशनल ताइक्वांडो प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल और इंडो-नेपाल इंटरनेशनल ताइक्वांडो प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीतकर आया था। वह अपने परिवार का इकलौता बेटा था और उसकी पांच बहनें हैं। अनुराग का यह सपना था कि वह ताइक्वांडो में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का नाम रोशन करे।

### **40 साल पुराना जमीन विवाद बनी जानलेवा**
ग्राम प्रधान के अनुसार, ग्राम समाज की एक ज़मीन को लेकर पिछले 40 साल से विवाद चल रहा था। कुछ दिन पहले अनुराग ने विवादित जमीन पर उगी घास काटी थी, जिससे दरोगा और उनके बेटे के साथ विवाद और बढ़ गया था। 

### **डीएम का आदेश: मजिस्ट्रेट जांच शुरू**
डीएम दिनेश चंद्र ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है और तीन दिन में जांच रिपोर्ट मांगी है। घटना की मजिस्ट्रियल जांच का आदेश देते हुए ADM वित्त को इस मामले की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

**उत्तर प्रदेश के जौनपुर में हुई इस निर्मम हत्या ने पूरे राज्य को झकझोर कर रख दिया है।**