दीपावली के शुभ अवसर पर जिला उज्जैन पुलिस टीम ने दिया आम जनता को उपहार, गुम हुए मोबाइल पुनः पाकर आवेदकों के चेहरों पर लौटी मुस्कान....साथ ही दी यह महत्वपूर्ण जानकारी...!!
SSE NEWS NETWORK (Neemuch) 30-10-2024 Regional
▪️ करीब 51 लाख 80 हजार कीमती के 284 मोबाइल उनके मालिकों को लौटाए गए।
▪️ गुम हुए मोबाइल पाकर प्रफुल्लित लोगों ने उज्जैन पुलिस अधीक्षक का जताया आभार, आई.टी. सेल /सायबर टीम के अथक प्रयासों के फलस्वरूप मिली सफलता।
जहां एक ओर उज्जैन जिले में अपराधों पर नियंत्रण हेतु लगातार प्रयास जारी है वहीं अपराधो में संलिप्त अपराधियों की धरपकड़ व घटित अपराधो के त्वरित निराकरण में भी पुलिस टीम के प्रयास कम नहीं है इसके साथ ही जिले के कई थाना क्षेत्रों से मोबाइल गुमने की सूचनाएं प्राप्त हुई।
पुलिस अधीक्षक उज्जैन प्रदीप शर्मा के निर्देशन में एवं अति. पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) गुरूप्रसाद पाराशर, अति. पुलिस अधीक्षक (पूर्व/ग्रामीण) नितेश भार्गव, अति. पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण/मुख्यालय) पल्लवी शुक्ला के मार्गदर्शन में गुम हुए मोबाईल फोन के संबंध में तकनीकी जानकारी प्राप्त कर संबंधित थानों की सहायता से गुम हुए मोबाईल फोन CEIR पोर्टल के माध्यम से खोजने में सफलता प्राप्त की है।
उल्लेखनीय है कि जिले की आई.टी. सेल /सायबर टीम द्वारा विभिन्न थाना क्षेत्रों से मोबाइल घूमने की सूचना मिलने पर आवेदन पत्र प्राप्त किए जा कर उन्हें तलाश करने के प्रयास किए जा रहे है इसी कड़ी में आज पुलिस कंट्रोल रूम उज्जैन में करीब 51 लाख 80 हजार कीमती के 284 मोबाइल तलाश किए जाकर उनके मालिकों को दिए गए ।
मोबाइल प्राप्त करने कार्यालय में उपस्थित हुए मोबाइल धारक गणों से जिला पुलिस अधीक्षक स्वयं रूबरू हुए और उन्हें मोबाइल वितरित किए, मोबाइल प्राप्त करने वाले आवेदकों ने पुलिस की इस अनुकरणीय कार्यवाही पर उज्जैन पुलिस टीम की ह्रदय से सराहना की ।
*उज्जैन पुलिस द्वारा 2021 एवं 2022 में लगातार प्रथम, द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ चरण में क्रमशः 49, 53, 120, 119, गुम हुए कुल 341 मोबाईल जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 85,25,000 रूपये के मोबाईल धारकों को पुलिस द्वारा वापस किए जा चुके है। वर्ष 2023 में 235 मोबाईल धारकों को गुम हुए मोबाईल किमती लगभग 58,75,000 रूपये के वापस किये जा चुके है एवं वर्ष 2024 के फरवरी माह में 161 मोबाईल (कुल किमती 40,25,000 रूपये) को उनके असल मालिकों को सुपुर्द किए गये थे । आज दिनांक को 284 गुम मोबाईल फोन (कुल किमती लगभग 51 लाख 80 हजार रूपये) संबंधित मोबाईल स्वामियों को लौटाए जा रहे है।*
▪️ *आम जनता हेतु सुझाव –*
1. मोबाईल फोन गुम होने पर तत्काल संबंधित सिम ऑपरेटर से अपना सिम कार्ड डि- एक्टिवेट करवाकर उसी नम्बर का दुसरा सिम कार्ड जारी करवाएं।
2. मोबाईल फोन गुम होने पर भारत सरकार के ऑनलाईन CEIR पोर्टल पर रिपोर्ट करना सुनिश्चित करें।
3. शर्ट की उपरी जेब तथा पेंट,जींस की पीछे की जेब में मोबाईल फोन ना रखे।
4. मोबाईल फोन गुम होने पर तत्काल फोन में लॉगिन समस्त अकाउंट को लॉगआउट करें।
5. मोबाईल फोन में सुरक्षित लॉक, पैटर्न लॉक रखे।
6. मोबाईल फोन में Find my device ऑप्शन चालु रखे।
7. नये मोबाईल फोन को इंस्टॉल करते समय रजिस्टर की गई मेल आईडी व उसका पासवर्ड सदैव याद रखे फोन गुम होने की स्थिति में रजिस्टर मेल आईडी की सहायता से Find my device ऑप्शन से गुमा हुआ फोन खोजा जा सकता है ।
उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में प्रभारी साइबर सेल निरीक्षक विवेक कानोडिया, उनि प्रतीक यादव सउनि. राम बाजपेई, प्रआर 42 कुलदीप कुंभकार, प्रआर 252 शशांक यादव, आर. नितिन सिसोदिया, आर. प्रिंस छावड़ा, आर. सुरज सिंह चौहान, आर. हर्ष आर. पंकज पाटीदार, आर. महेन्द्र वैषणव, शैलेष योगी, आर. अर्जुन सोलंकी, आर. पुष्पराज,
आर. अरविंद पाटीदार, म.आर. रागिनी पाण्डेय, म.आर. पुजा परमार, की महत्वपूर्ण भूमिका रही।