जिला अस्‍पताल में उपचाररत सभी 15 बच्‍चें स्‍वस्‍थ्‍य है : डॉ.पाटील

Like 3 Views 18
Hemant Gupta (Neemuch) 28-09-2024 Regional

नीमच : जिले एवं प्रदेश के विभिन्न इलेक्ट्रानिक एवं प्रिन्ट एवं मीडि‍या में शनिवार को प्रकाशित ‘’जिला अस्पताल में एंटीबायोटिक इंजेक्शन लगाने से बिगड़ी 26 बच्चों की तबीयत, मचा हडकंप’’ शीर्षक से समाचार प्रकाशित हुए है। इस संबंध में मुख्‍य चिकित्‍सा अधिकारी डॉ.दिनेश प्रसाद एवं सिविल सर्जन डॉ.महेन्‍द्र पाटिल ने संयुक्‍त रूप से वस्‍तु स्थिति से अवगत कराते हुए, बतायाकि जिला चिकित्सालय नीमच में शुक्रवार की रात मे नोमाह से 14 वर्ष तक के कुल 15 बच्‍चों (10 मेल चाईल्ड, एवं 05 फीमेल चाईल्ड) की तबीयत अचानक खराब (ठंड लगना, बुखार) होने की सूचना  नर्सिंग स्टाफ द्वारा दी गई थी, सूचना मिलते ही तत्काल स्वास्थ्य अमला एवं जिला प्रशासन मौके पर पहुचा और शिशु रोग विशेषज्ञ द्वारा बच्चों को समुचित उपचार दिया गया तथा आवश्यक स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की। वर्तमान में सभी बच्चें स्वस्थ्य होकर उपचाररत है। किसी भी बच्चें में कोई गंभीर लक्षण नहीं है। वर्तमान में स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है। बच्चों की तबीयत बिगड़ने के मामले में अधिकारीयों की टीम गठित कर, जाचॅ की कार्यवाही की जा रही है। जिस भी स्तर पर लापरवाही या कोई चूक मिलेगी समुचित कार्यवाही की जावेगी।