असु चंड्र महोत्सव - 2024 अंतर्गत श्री खाटू भजन संध्या....विभिन्न प्रतियोगिताएं एवं कार्यक्रम, मुख्य आयोजन 04 अक्तूबर को

Like 2 Views 26
Hemant Gupta (Neemuch) 28-09-2024 Regional

नीमच। सिंधी समाज द्वारा श्री सुखमनी मंडल सेवा समिति एवं श्री झूलेलाल नव युवक मंडल के तत्वावधान में "असु चंड्र महोत्सव - 2024" धूमधाम से बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। 
"असु चंड्र महोत्सव - 2024" अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताएं एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा।
इसी तारतम्य में स्थानीय 14/4 विकास नगर स्थित श्री झूलेलाल मंदिर पर दिनांक 29 सितंबर, रविवार को बच्चों एवं महिलाओं के लिए पूरे दिन विभिन्न प्रतियोगिताएं होंगी। साथ ही *शाम को 8 बजे "भव्य श्री खाटू श्याम भजन संध्या"* का आयोजन होगा। श्री खाटू भजन संध्या के दौरान प्रतियोगिताओं में विजेताओं को पुरुस्कार दिए जाएंगे।
*"असु चंड्र महोत्सव - 2024" का मुख्य एवं भव्य आयोजन*  दिनांक 04 अक्टूबर, शुक्रवार को प्रात: 9 बजे श्री सुखमनी पाठ साहब का पाठ (भजन कीर्तन, आरती, पल्लव, अरदास), प्रात: 11:00 बजे श्री झूलेलाल बहराणा समिति द्वारा श्री झूलण साईं की ज्योत जागरण, भजन, पंजड़ा, आरती, पल्लव व अरदास एवं अंत में समाज का विशाल लंगर (भंडारे) के साथ आयोजन का समापन होगा।