नीमच। नगरपालिका परिषद् नीमच द्वारा नपा अध्यक्ष श्रीमती स्वाति-गौरव चौपड़ा के मार्गदर्शन में जिला फुटबाल संघ के सहयोग से राजेन्द्रप्रसाद स्टेडियम नीमच पर 12 जनवरी से प्रारंभ हुई गणतंत्र दिवस फुटबाल स्पर्धा के अंतर्गत 23 जनवरी को स्पर्धा का पहला सेमी फायनल मैच दोपहर 3 बजे एनएफए व फ्रेंड्स यूनियन के बीच खेला जाएगा। उपरोक्त जानकारी देते हुए नपा कार्यालय अधीक्षक श्री कन्हैयालाल शर्मा, डीएफए सचिव श्री प्रमोद शर्मा ने बताया कि मैच में अतिथि के रूप में समाजसेवी श्री गोविन्द पोरवाल, श्री हरिवल्लभ मुच्छाल, श्री कैलाश धानुका, श्री ओमप्रकाश अग्रवाल (जलसेवा), श्री जम्मुकुमार जैन, श्री उमरावसिंह गुर्जर, श्री जिनेंद्र डोसी, श्री संजय जैन (जैन ब्रदर्स), श्री राजेंद्र गर्ग (पप्पी सर), श्री शिव माहेश्वरी, श्री तरूण बाहेती, श्री राजकुमार अहीर, श्री मनीष चौरसिया, श्री विजय बाफना, श्री विवेक खंडेलवाल, श्री भीमसिंह सैनी उपस्थित होकर खिलाडि़यों का उत्साहवर्धन करेंगे। नगरपालिका नीमच व डीएफए ने सभी खेलप्रेमी जनता से उपस्थित होकर खिलाडि़यों का उत्साहवर्धन करने का अनुरोध किया है।
|