नीमच। नगरपालिका परिषद् नीमच द्वारा नपा अध्यक्ष श्रीमती स्वाति-गौरव चौपड़ा के मार्गदर्शन में जिला फुटबाल संघ के सहयोग से राजेन्द्रप्रसाद स्टेडियम नीमच पर 12 जनवरी से प्रारंभ हुई गणतंत्र दिवस फुटबाल स्पर्धा के अंतर्गत 24 जनवरी को स्पर्धा का अंतिमसेमी फायनल मैच दोपहर 3 बजे ग्वालटोली व ए यूनियन के बीच खेला जाएगा। २५ जनवरी को मैच का अवकाश रहेगा एवं फायनल मैच 26 जनवरी को दोप. 3 बजे से खेला जाएगा। उपरोक्त जानकारी देते हुए नपा कार्यालय अधीक्षक श्री कन्हैयालाल शर्मा, डीएफए सचिव श्री प्रमोद शर्मा ने बताया कि मैच में अतिथि के रूप में पूर्व विधायक श्री नंदकिशोर पटेल, पूर्व नपाध्यक्ष श्री राकेश पप्पू जैन, पूर्व नेता प्रतिपक्ष श्री महेंद्र भटनागर, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष श्री हेमंत हरित, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष श्री पवन पाटीदार, कांग्रेस जिला अध्यक्ष श्री अनिल चौरसिया, सांसद प्रतिनिधि श्री आदित्य मालू, वरिष्ठ भाजपा नेता श्री राकेश भारद्वाज, श्री सुनील कटारिया, श्री अनुराग बंसल, विहिप जिलाध्यक्ष श्री शैलेन्द्र गर्ग, भाजपा महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष श्रीमती मीना जायसवाल, भाजपा अनु. जाति जिलाध्यक्ष श्री रवि यादव, नमो ग्रुप प्रदेश अध्यक्ष श्री रोशन वर्मा, वरिष्ठ भाजपा नेत्री श्रीमती हेमलता धाकड़, पूर्व मंडल अध्यक्ष श्री योगेश जैन उपस्थित होकर खिलाडि़यों का उत्साहवर्धन करेंगे। नगरपालिका नीमच व डीएफए ने सभी खेलप्रेमी जनता से उपस्थित होकर खिलाडि़यों का उत्साहवर्धन करने का अनुरोध किया है।
|