नीमच। नगरपालिका परिषद् नीमच द्वारा नपा अध्यक्ष श्रीमती स्वाति-गौरव चौपड़ा के मार्गदर्शन में जिला फुटबाल संघ के सहयोग से राजेन्द्रप्रसाद स्टेडियम नीमच पर 12 जनवरी से प्रारंभ हुई गणतंत्र दिवस फुटबाल स्पर्धा के अंतर्गत 23 जनवरी को स्पर्धा का प्रथम सेमी फायनल मैच एनएफए व फ्रेंड्स यूनियन के बीच खेला गया। कशमकश भरे इस मैच में एनएफए ने 1-0 से विजयश्री हांसिल कर फायनल में प्रवेश किया।
उपरोक्त जानकारी देते हुए डीएफए सचिव श्री प्रमोद शर्मा ने बताया कि मैच में अतिथि के रूप में समाजसेवी श्री गोविन्द पोरवाल, श्री हरिवल्ल्भ मुच्छाल, श्री ओमप्रकाश अग्रवाल (जलसेवा), श्री जम्मु्कुमार जैन, श्री शिव माहेश्वरी, श्री राजकुमार अहीर, श्री विजय बाफना, श्री विवेक खंडेलवाल, श्री भीमसिंह सैनी ने उपस्थित होकर खिलाडि़यों का उत्साहवर्धन किया। अपने उद्बोधन में उपस्थित अतिथिगणों ने कहा कि फुटबाल के क्षेत्र में नीमच का नाम देशभर में मशहूर है। नगरपालिका द्वारा प्रतिवर्ष फुटबाल स्पर्धा आयोजित कर नये खिलाडि़यों को आगे बढ़ने का मौका दिया जा रहा है। नवोदित खिलाड़ी भी अपने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन कर पूर्व के खिलाडि़यों की तरह देशभर में नीमच का नाम ऊंचाइयों पर ले जाएं। मैच के दौरान खिलाडि़यों का उत्साहवर्धन करने के लिए अतिथि के रूप में उपस्थित श्री जम्बूकुमार जैन ने विजेता टीम को 2000 व उपविजेता टीम को 1000 तथा श्री गोविन्द पोरवाल व हरिवल्लभ मुच्छाल ने विजेता टीम को 2100 रू. तथा श्री शिव माहेश्वरी ने प्रथम गोल मारने वाले को 1100 रू. ईनाम के रूप में प्रदान किए।
कार्यक्रम का संचालन श्री प्रमोद शर्मा व श्री पप्पू मंगल ने किया। आभार पार्षद श्री रामचन्द्र धनगर ने व्यक्त किया। मैच के दौरान नपा पार्षद प्रतिनिधि श्री शराफत हुसैन, श्री इकबाल हुसैन, वरिष्ठ फुटबाल खिलाड़ी डॉ. आसिफ खान, श्री राजेंद्र चतुर्वेदी, श्री भागीरथ अहीर, श्री प्रेम कलोशिया, श्री सलीम बाबा, श्री शंकर रामनानी, श्री राजू वोरा सहित वरिष्ठ फुटबाल खिलाडी एवं बड़ी संख्या में फुटबाल प्रेमी उपस्थित हुए। मैच में निर्णायक के रूप में श्री अ. हमीद, श्री जितेन्द्र सुराह, श्री राजेश निर्वाण, श्री मोहम्मद रफीक हाशमी ने अपनी सेवाएं प्रदान कीं।