Almora Bus Accident: गहरी खाई में गिरी यात्रियों से भरी बस, 36 लोगों की दर्दनाक मौत
Hemant Gupta (Indore) 04-11-2024 Regional
उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के सल्ट के कूपी क्षेत्र में सोमवार को एक भीषण बस दुर्घटना में 36 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। बस में सवार यात्रियों के मुताबिक, बस में जोर की आवाज सुनाई दी, जिसके तुरंत बाद बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे ने कई परिवारों की खुशियां मातम में बदल दीं, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
**प्रत्यक्षदर्शियों की आपबीती**
बस में बैठे प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि घटना के समय अचानक तेज आवाज हुई और चालक कुछ समझ पाता इससे पहले ही बस खाई में गिर चुकी थी। अधिकतर यात्री दीवाली के बाद अपने कार्यस्थलों पर लौट रहे थे, लेकिन यह सफर उनके लिए आखिरी साबित हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों ने यह भी बताया कि चालक बस में सवारी भरने के बाद भी यात्रियों को लगातार बस में चढ़ाता रहा, जिससे दुर्घटना की आशंका और बढ़ गई थी।
**रेस्क्यू ऑपरेशन की चुनौती**
घटना के बाद स्थानीय लोग रेस्क्यू के लिए पहुंचे और दुर्घटना के बाद का दृश्य देखकर सिहर उठे। बस बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुकी थी, जिसके कारण रेस्क्यू टीम को शवों और घायलों को बाहर निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। अंदर फंसे यात्रियों को निकालने के लिए बस को काटना पड़ा। सूचना मिलते ही मृतकों के परिजन मौके पर पहुंच गए और शोक के माहौल में हादसे की भयावहता को महसूस किया।
**प्रशासनिक कार्रवाई और जांच**
जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने हादसे की जानकारी मिलते ही जिला आपदा परिचालन केंद्र में अधिकारियों के साथ बैठक की और उप जिलाधिकारी लैंसडाउन और एसडीएम चौबट्टाखाल को तुरंत घटनास्थल पर पहुंचने का निर्देश दिया। राहत और बचाव कार्य में तेजी लाने के लिए प्रशासन लगातार संपर्क बनाए हुए है। जिलाधिकारी ने रांसी हेलीपेड से मौके पर जाने की व्यवस्था की है ताकि प्रभावित लोगों को जल्द से जल्द सहायता मिल सके।
इस हादसे ने पूरे क्षेत्र में शोक और आक्रोश का माहौल पैदा कर दिया है। स्थानीय प्रशासन दुर्घटना के कारणों की जांच में जुटा है और घायलों के उचित इलाज के लिए हरसंभव कदम उठा रहा है।