शासकीय महाविद्यालय नलखेड़ा में मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के साथ ही सरदार वल्लभभाई पटेल की जन्म जयंती मनाई गई

Like 4 Views 20
SSE NEWS NETWORK (Agar Malwa) 04-11-2024 Regional

नलखेड़ा : स्थानीय सरदार वल्लभभाई पटेल शासकीय महाविद्यालय नलखेड़ा में सरदार वल्लभ भाई पटेल की जन्म जयंती के साथ ही मध्यप्रदेश स्थापना दिवस महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. जी. एल. रावल की अध्यक्षता एवं कार्यक्रम के मुख्य वक्ता भौतिक शास्त्र विभाग के डाॅ. सुखदेव बैरागी ने मां सरस्वती एवं सरदार वल्लभ भाई पटेल की तस्वीर पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर मनाया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डॉ. सुखदेव बैरागी ने अपने वक्तव्य में लोह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के देश, राष्ट्र, व समाज के प्रति समर्पण, त्याग व निष्ठा व कर्तव्य पर प्रकाश डालते हुए उनके परमार्थ रूपी जीवन चरित्र *अपने लिए जिएं तो क्या जिएं*  जैसी सोच को चरितार्थ करते हुए गौरवशाली भारतवर्ष को देश विरोधी षड्यंत्र कारी लोगों के मंसूबों को नेस्तनाबूद करते हुए देश की विरासतों को एक सूत्र में पिरोने का अतुलनीय काम पर उनकी जीवन-दृष्टि का उल्लेख किया।
                    डॉ. बैरागी ने कार्यक्रम में उपस्थित विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए मध्यप्रदेश के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में मध्यप्रदेश की सांस्कृतिक, धार्मिक व आर्थिक स्थिति को बताते हुए मध्यप्रदेश कि गौरवशाली माटी मे माह पुरूषों के साथ ही विभिन्न विधाओं में पारंगत कवि, गायक, खिलाड़ी, राजनितिज्ञ, अर्थशास्त्री का जन्म हुआ जिन्होंने भारत ही नहीं वरन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारतवर्ष का नेतृत्व किया।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. जी. एल. रावल ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में सरदार वल्लभ भाई पटेल के देश को जोड़ने व एक करने के श्रेष्ठतम कर्तव्य की सहराना करते हुए उनकी राष्ट्र को विघटन से उभारने में उनकी महती भूमिका और उनकी सकारात्मक सोच व दूर दृष्टि को बताते हुए अन्य देश जो स्वतंत्रता के पूर्व भारत से अलग हो गए थे वे आज भी अपने स्थिर व सुदृढ़ अस्तित्व को तलाश रहे हैं साथ ही भारत एक शांतिप्रिय देश है जहां विश्व के विभिन्न देशों में बसे शांतिप्रिय लोग बसना चाहते हैं।कार्यक्रम का संचालन अनिल प्रजापति ने किया एवं आभार अनिल पिपलोदिया ने माना  इस अवसर पर महाविद्यालय स्टाफ एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।