जल चौपाल में ग्रामीणों से चर्चा कर, जल संरचनाओं के निर्माण स्थल चिन्हित करें-श्री चंद्रा
Hemant Gupta (Neemuch) 05-11-2024 Regional
जिले की सभी ग्राम पंचायतों में जल चौपाल आज
सभी पंचायतों में बोरी बधान का निर्माण करवाने के कलेक्टर ने दिए निर्देश
नीमच : जिले की सभी ग्राम पंचायतों में आज 6 नवम्बर 2024 को जल चौपाल आयोजित की जा रही है। सभी नोडल अधिकारी जल चौपाल में उपस्थित होकर ग्रामीणों से चर्चा कर, जल संरचनाओं के निर्माण के लिए स्थल चिन्हित कर सूचीबद्ध करें। साथ ही सभी पंचायतों में नोडल अधिकारी बोरी बधान का निर्माण करवाएं। यह निर्देश कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा ने मंगलवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष नीमच में जिला अधिकारियों की बैठक में विभागीय समीक्षा के दौरान दिए गए।
बैठक में एडीएम श्रीमती लक्ष्मी गामड , जिला पंचायत सीईओ श्री अरविंद डामोर, सभी एसडीएम, डिप्टी कलेक्टर एवं जिला अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में कलेक्टर ने निर्देश दिए, कि सभी नोडल अधिकारी आंवटित ग्राम पंचायतों में उपस्थित होकर जल चौपाल का सफल आयोजन सुनिश्चित करें। जल चौपाल में अधिकाधिक ग्रामीणों की सहभागिता के प्रयास भी करें। एडीएम, एसडीएम भी जल चौपाल का निरीक्षण कर, जायजा लेंगे। कलेक्टर ने सभी नोडल अधिकारियों को निर्देश दिए, कि वे ग्रामीणों को जल चौपाल में प्रेरित कर, एक-एक बोरी बधान का निर्माण अवश्य करवाएं।
कलेक्टर ने निर्देश दिए, कि ग्राम पंचायतों में जल चौपाल के नोडल अधिकारी जल चौपाल आयोजन के साथ ही ग्राम पंचायत का निरीक्षण कर, शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन का जायजा ले, निर्माण कार्यो का निरीक्षण करें। ग्रामीणों व किसानों को ड्रीप स्प्रींकलर सिंचाई पद्धति अपनाने के लिए प्रेरित करें।
बैठक में सीएम हेल्पलाईन की समीक्षा के दौरान निर्देशदिए, कि सीएम हेल्पलाईन की शिकायतों को संतुष्टीपूर्वक बंद करवाएं। विभाग की रैंक में सुधार लाए, विभागों की रैंक 10 के अंदर ही रहे। उन्होंने निर्देश दिए, कि सभी विभाग स्पेशल क्लोज शिकायतों का एक बार पुन: परीक्षण कर ले और शिकायतों को संतुष्टीपूर्वक बंद कराने का प्रयास करें।
नीमच में स्वच्छता अभियान चलाए:- बैठक में कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा ने न.पा.नीमच के सीएमओ को निर्देश दिए, कि वे सम्पूर्ण नीमच शहर में आगामी तीन दिन तक स्वच्छता एवं साफ-सफाई के लिए विशेष अभियान चलाकर साफ-सफाई करवाएं। इस कार्य में न.पा.का सम्पूर्ण अमला जुटे। कलेक्टरनेमेडिकल कॉलेज परिसर व आसपास, दशहरा मैदान एवं शा.बा.उ.मा.वि.क्रमांक 2 परिसर पर विशेष रूप से स्वच्छता कार्य करवाने के निर्देश दिए।