सार्वजनिक जल स्‍त्रोंतो, जलाशयों से विद्युत पम्‍प से अवैध सिंचाई करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करें-श्री चंद्रा

Like 1 Views 27
Hemant Gupta (Neemuch) 05-11-2024 Regional

कलेक्‍टर ने की जनसुनवाई– 61 आवेदको की सुनी समस्‍याएं 

नीमच : जिले के जाजू सागर जलाशय एवं अन्‍य पेयजल स्‍त्रोंतो, जलाशयों से अवैध रूप से विद्युत पम्‍प एवं पाईप लाईन डालकर सिंचाई के लिए पानी लेने वालों के विरूद्ध तत्‍काल कार्यवाही की जाए। यह निर्देश कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा ने मंगलवार को कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में जनसुनवाई करते हुए सीएमओ नीमच एवं जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को दिए।

      कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा ने मंगलवार को कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में जनसुनवाई करते हुए 61 आवेदको से चर्चा कर, उनकी संमस्‍याए सुनी और उनका निराकरण करने के निर्देश संम्‍बधित अधिकारियों को दिए। इस मौके पर ए.डी.एम श्रीमती लक्ष्‍मी गामड़, जिला पंचायत सीईओ श्री अरविंद डामोर, एसडीएम डॉ.ममता खेडे, सभी डिप्‍टी कलेक्‍टर एवं जिला अधिकारी उपस्थित थे।

      जनसुनवाई में डिकेन के राजेश कुमार, जवाहर नगर नीमच के राजु सागर, सरजना के कंवरलाल, गिरदौडा के खड़गसिह, डीकेन के विनोद राठौर, सोनियाना के कारूलाल, नीमच की तसनीम,थडौद के कैलाश धाकड, कोटडी इस्‍तमुरार के मांगीलाल, बरखेडा हाडा के ओमप्रकाश, हतुनिया के लखन, पिपलोन के गंगाराम ने भी अपनी समस्‍याओं से संबंधित आवेदन प्रस्‍तुत किए।       

    जनसुनवाई में मनासा के बगदीराम, जीरन के सुंदरलाल, अठाना के अशफाक, नीमच सीटी की ललिताबाईव मुकेश, मनासा की फुलवंती, मनासा के गोवर्धन, नीमच सीटी के मोहनलाल, मनासा के बाबुलाल, नीमच के हिरालाल, जीरन की पूजा व गायत्रीबाई, नीमच की यास्‍मीन, सिंगोली के बालकृष्‍ण, हरिओम, राकेश, पंकज आदि ने भी अपने आवेदन प्रस्‍तुत कर अपनी समस्‍याएं सुनाई। ज्ञातव्‍य हो, कि जिले में तहसील एवं ग्राम पंचायत स्‍तर पर जनसुनवाई प्रारंभ हो जाने के फलस्‍वरूप जिला मुख्‍यालय आयोजित जनसुनवाई में आवेदकों की संख्‍या में कमी आई है।