शतप्रतिशत पात्र हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड बनाये-श्री चंद्रा
Hemant Gupta (Neemuch) 05-11-2024 Regional
आयुष्मान अभियान की प्रगति की कलेक्टर ने की समीक्षा
नीमच : कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष नीमच में आयुष्मान भारत अभियान की प्रगति की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर ने सभी एसडीएम, बीएमओ और जनपद सीईओ को निर्देशित किया, कि शतप्रतिशत पात्र हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड बनाये। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री अरविंद डामोर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.दिनेश प्रसाद, सिविल सर्जन डॉ.महेन्द्र पाटीलसहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में कलेक्टर श्री चंद्रा ने निर्देश दिए, कि जिले में 6 नवम्बर को जल चौपाल सभी पंचायतों में आयोजित की जा रही है। जल चौपाल में सभी पंचायत सचिव, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, स्वास्थ्य कार्यकर्ता, सभी पात्र हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड बनवाये। नोडल अधिकारी भी उक्त कार्य की मॉनीटरिंग करें।
डॉ.बी.एल.सिसोदिया ने बैठक में बताया , कि जिले में 70 वर्ष से अधिक आयु के वृद्धजनों के आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य प्रारंभ हो चुका है। साथ ही भवन संनिर्माण के पंजीकृत श्रमिकों के भी आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा, कि जिले में 45 हजार वृद्धजनों और 18000 निर्माण श्रमिकों के आयुष्मान कार्ड बनाने का लक्ष्य है।
कलेक्टर ने ग्रामीण विकास, श्रम, राजस्व एवं स्वास्थ्य विभाग को आगामी एक माह में सभी पात्र हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड बनाने के निर्देश दिए है।