मंदसौर।68 वीं राज्य स्तरीय बेसबॉल प्रतियोगिता 17 वर्ष बालक/बालिका के खेल का आयोजन शासकीय उत्कृष्ट उ.मा.वि.के खेल मैदान में आयोजित हुए। प्रतिभागी खिलाड़ियों से परिचय सहायक संचालक खेल लोक शिक्षण संभाग उज्जैन श्री रामसिंह बनिहार, खेल एवं युवा कल्याण विभाग जिला क्रीड़ा अधिकारी श्री विजेंद्र देवड़ा,प्राचार्य श्री सुदीप दास, खेल संयोजक उत्कृष्ट विद्यालय प्राचार्य श्रीमती विनीता प्रधान,प्रभारी जिला क्रीड़ा अधिकारी श्री अशोक शर्मा, प्राचार्य अशोक रत्नावत, प्राचार्य के.सी.सोलंकी,प्राचार्य सुखलाल चरेड़, व्यायाम शिक्षक महेंद्र शुक्ला,रघुवीर मालवीय, सचिव बेसबाल संघ एवं मुख्य रेफरी ओम प्रकाश सूर्यवंशी, चेतनदास गनछेड़,अर्जुन परिहार,जगदीश पालीवाल, संस्कृत गुरु दिनेश दास बैरागी,मुकेश जैन,पवन सोलंकी, राजेश प्रजापत आदि ने खिलाड़ियों से परिचय लिया। बालक वर्ग मैच में इंदौर संभाग वर्सेस सागर संभाग में 3–0 से इंदौर विजेता,भोपाल संभाग वर्सेस ग्वालियर संभाग में 10–1 से भोपाल विजेता,उज्जैन वर्सेस जनजाति कार्य विभाग 10–2 से उज्जैन विजेता,रीवा वर्सेस जबलपुर 6–5 से रीवा विजेता,सागर वर्सेस नर्मदापुरम संभाग में 7–0 से सागर संभाग विजेता, तथा बालिका वर्ग में रीवा वर्सेस जबलपुर संभाग में 14 –5 से रीवा संभाग विजेता,सागर वर्सेस भोपाल संभाग में 11–2 से सागर संभाग विजेता,उज्जैन संभाग वर्सेस जनजाति कार्य विभाग 6–0 से उज्जैन विजेता, इंदौर संभाग वर्सेस ग्वालियर संभाग 7–6 से इंदौर संभाग विजेता,जनजाति वर्सेस नर्मदा पुरम में 10– 2 से जनजाति विभाग विजेता।इस अवसर पर लोक शिक्षण संचालनालय भोपाल के ऑब्जर्वर श्री भीमसिंह विषैला एवं राकेश चौधरी,रेफरी,जनरल मैनेजर,कोच खेल प्रेमी उपस्थित रहे।
|