नीमच : कराते डेवलपमेंट एसोसिएशन व थापा कराते अकैडमी नीमच के संयुक्त तत्वाधान में सीआरपीएफ स्थित जिम्नेशियम सभागार नीमच में चैंपियनशिप खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। जिसमें 5सेआयु11वर्ष आयु वर्ग के खिलाड़ीयों ने सहभागिता निभाई। 5 से 23 आयु वर्ग की काता व कुमिते प्रतियोगिता भी हुई। प्रथम दिवस नीमच जिले के 30 खिलाड़ियों ने नीमच का प्रतिनिधित्व किया और 9गोल्ड, 9 सिल्वर और12 ब्रांज पदक जीतकर नीमच का गौरव बढ़ाया। उल्लेखनीय है कि सीआरपीएफ कैंपस नीमच में क्षेत्रीय कावा अध्यक्ष श्रीमती रिबेका एम सिमटे एवं केन्द्र केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल नीमच के पुलिस उपमहानिरीक्षक एस एल सी खूप के कुशल निर्देशन में विगत 1 वर्ष से क्षेत्रीय परिवार कल्याण संस्था कावा नीमच द्वारा ग्रुप केंद्र के जिमिनेजियम हाल में बच्चों के लिए कराते प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा था। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि क्षेत्रीय सीआरपीएफ परिवार कल्याण संघ जीसी सीआरपीएफ नीमच की अध्यक्ष श्रीमती रेबेका एम सिंमटे, श्रीमती सुरजीत कौर, हेल्पिंग हेड अध्यक्ष डॉक्टर स्वीटी खंडेलवाल, डॉक्टर नीलम चंचल पटेल, डॉक्टर लाड़ धाकड़, , हेमांगिनी त्रिवेदी, डीआईजीनीमच एसएलसी खूब, डिप्टी कमांडेंट सीसी नीमच, देवेंद्र सिंह नेगी, सरिता नेगी अतिथि के रूप में उपस्थित थे प्रतियोगिता में अंपायर की भूमिका में शैलेंद्र यादव ,मोहन धाकरे, जसप्रीत सिंग, संस्कार शर्मा थे।इस कराटे प्रक्षिशण में मध्य प्रदेश कराटे एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष समाजसेवी अशोक अरोरा गंगानगर के मार्गदर्शन मेंश्रीमती मीरा थापा द्वारा सीआरपीएफ कर्मियों के बच्चे एवं स्थानीय बालक एवं बालिकाओं को आत्मरक्षा के गुर सिखाये गये थे ताकि वे कराटे प्रशिक्षण में निपुर्ण होकर भविष्य में उत्पन्न होने वाले किसी भी आकस्मिक चुनौती का निडरता के साथ मुकाबला कर सके सीआरपीएफ कैंप में विभिन्न आयु वर्ग के कराटे में प्रशिक्षित इन बच्चों ने अपने प्रशिक्षण एवं प्रतिभा के शानदार प्रदर्शन के आधार पर में आयोजित 4 चतुर्थ कराते चैंपियनशिप में मेडल अर्जित कर इन बच्चों को मनोबल बनाए रखने के लिए सीआरपीएफ स्थित क्षेत्रीय परिवार कल्याण नीमच सभागार में सम्मान किया गया। प्रथम दिवस जिले के 30 कराटे खिलाड़ियों का सीआर पीएफ फैमिली वेलफेयर एसोसिएशन नीमच के सभागार में सीआरपीएफ "कावा" द्वारा मेडल और प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। सीआरपीएफ क्षेत्रीय कावा अध्यक्ष श्रीमती रेबेका एम सिमटे ने कहा कि सभी खिलाड़ियों ने माता-पिता को आदर्श मानकर खेलों में मेडल प्राप्त किया है और क्षेत्र का गौरव बढ़ाया है ।सभी खिलाड़ी बच्चे इसी तरह अपने खेल का प्रदर्शन करते रहे तो उनकी प्रतिभा को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जाने से कोई रोक नहीं सकता है। सभी खिलाड़ी बच्चे इस खेल को पूरे अभ्यास और परिश्रम के साथ सीखें और हार नहीं माने और आगे और ज्यादा मेडल जीतने का प्रयास करें ।हमें रुकना नहीं है निरंतर खेल में अभ्यास करते रहना है। हिम्मत नहीं हारना है और लगातार सफलता को प्राप्त करना है तभी खेलों में सफलता मिलती है। सीआरपीएफ प्रशासन कमांडेंट देवेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि बच्चों में खेल के प्रति जागृति शरीर को स्वस्थ बनाने की ओर आगे बढ़ती है खेलों के माध्यम से बच्चों में व्यक्तित्व का विकास होता है।कोच मीरा थापा का प्रयास सम्मान योग्य कदम है। खिलाड़ियों को समय-समय पर उचित मार्गदर्शन एवं प्रोत्साहन प्रदान किया जा रहा है, जिले के बच्चों की प्रतियोगिताओं में खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है यह हमारे लिए गौरव की बात है। कोच मीरा थापा ने कहा कि बच्चों को कराते खेल के माध्यम से आत्मविश्वास का प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है इसके साथ ही बच्चों में डर को खत्म किया जाता है। इस अवसर पर श्रीमती सरिता नेगी, श्रीमती सरिता कुमारी, डॉ नीलम चंचल, , कोच मीरा थापा, सभी ऑफिसर्स लेडी वाईव्ज सहित परिवार कल्याण केंद्र की अन्य महिलाएं परिजन बड़ी संख्या में बच्चे एवं मीडिया कर्मी उपस्थित थे ।
....
ये खिलाड़ी रहे पदक विजेता,
....
चतुर्थ नीमच कराते चैंपियनशिप प्रतियोगिता के 6 वर्ष बालक कुमिते वर्ग में क्रियांश नेगी स्वर्ण, पदक सक्षम गुप्ता रजत पदक, 7 साल बालक कुमिते वर्ग में जयेश नेगी स्वर्ण पदक ,दिव्यांश शेरा रजत पदक, आंजने पांडे कास्य पदक, 8 साल बालक वर्ग में सुखराज सिंह अरोड़ा स्वर्ण पदक, सम्रताभ भौनदले रजत पदक, दिव्यांश शर्मा कांस्य ,नवीन बाम्बी कांस्य, 10वर्ष बालक कुमिते वर्ग में कुशांत स्वर्ण पदक सिद्धांत गोपीचंद रजत, ध्रुव बैरागी लव ओझा कांस्य पदक, 10 साल बालक कुमिते गौरव सोनी स्वर्ण पदक प्रसून तिवारी रजत पदक, माधव कांस्य पदक, मोहम्मद अकमल कांस्य पदक,7 साल बालिका वर्ग में अनगा धाकड़ स्वर्ण पदक, पाल माही रजत पदक, कायरा श्रीवास्तव कांस्य पदक, 8 साल आयु वर्ग बालिका वर्ग कुमिते में ईशानी शर्मा स्वर्ण पदक, निधि शर्मा रजत पदक, आरती चौकीकर कांस्य पदक, 9 साल बालिका कुमिते वर्ग में जिशा गुप्ता स्वर्ण पदक, रिधविका धाकड़ रजत पदक, मानसी यादव कांस्य पदक, 11 साल बालिका कुमिते वर्ग में यशती शर्मा स्वर्ण पदक, पाल अदिति रजत पदक, वरिष्ठिका प्रजापति कांस्य पदक, सेजल कास्देकर कांस्य पदक विजेता रहे और नीमच क्षेत्र का गौरव बढ़ाया।