68वीं राष्ट्रीय शालेय हॉकी क्रीडा प्रतियोगिता (14 वर्ष से कम बालिका वर्ग) जिसकी मेजबानी मंदसौर करने जा रहा है, इसको लेकर शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय मंदसौर में बैठक हुई. बैठक में जानकारी देते हुए जिला शिक्षा अधिकारी श्री लोकेंद्र डाभी द्वारा बताया गया कि प्रतियोगिता की अध्यक्ष कलेक्टर श्रीमती अदिति गर्ग एवं सचिव श्री लोकेंद्र डाभी जिला शिक्षा अधिकारी मंदसौर है तथा विभिन्न विभागों के आठ प्रमुख जिलाधिकारी इसके सदस्य हैं. भारतवर्ष के 25 राज्यों की 14 वर्ष से कम की बालिका वर्ग की 25 टीमें तथा दो सीबीएसई एवं विद्या भारती की टीम इस प्रतियोगिता में भाग लेगी, जिसमें सामान्यतया हर टीम में 18 खिलाड़ी एक कोच, एक मैनेजर तथा एक दल प्रबंधक सहित कुल 21 लोग सम्मिलित होंगे, इस प्रकार कुल 442 बालिका खिलाड़ी तथा 75 अधिकारी हमारे मेहमान होंगे। प्रतियोगिता को सफल बनाने हेतु 18 समितियां बनाई गई है जिसमें कुल 147 सदस्य हैं. हॉकी के विभिन्न मैच मंदसौर के चार खेल मैदानों एस्ट्रोटुर्फ, उत्कृष्ट स्कूल, नूतन स्टेडियम के पास फुटबॉल मैदान व जग्गाखेड़ी स्थित सरस्वती विद्यालय में 9 दिसंबर से 13 दिसंबर के बीच खेले जाएंगे. इससे संबंधित सारी व्यवस्थाओं तथा दायित्वों को सहायक संचालक सुश्री टेरेसा मिंज, जिला खेल एवं युवा कल्याण विभाग विजेंद्र देवड़ा, जिला क्रीड़ा अधिकारी बंशीलाल बारिवाल, सहायक संचालक एवं विकासखंड शिक्षा अधिकारी आनंद डावर, सुदीप दास एवं के सी सोलंकी द्वारा विभिन्न समितियों के संयोजक तथा समिति सदस्यों को अवगत कराया गया. प्रतियोगिता के सफल होने की शुभकामनाएं श्री अशोक रत्नावत एवं आभार श्रीमती विनीता प्रधान द्वारा व्यक्त किया गया. उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी हेमंत सुथार तथा मुकेश जैन द्वारा दी गयी.
खेल : मंदसौर करेगा राज्य स्तरीय टीमों की मेजबानी....मंदसौर में होगा....चक दे इंडिया
68वीं राष्ट्रीय शालेय हॉकी क्रीडा प्रतियोगिता (14 वर्ष से कम बालिका वर्ग) जिसकी मेजबानी मंदसौर करने जा रहा है, इसको लेकर शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय मंदसौर में बैठक हुई. बैठक में जानकारी देते हुए जिला शिक्षा अधिकारी श्री लोकेंद्र डाभी द्वारा बताया गया कि प्रतियोगिता की अध्यक्ष कलेक्टर श्रीमती अदिति गर्ग एवं सचिव श्री लोकेंद्र डाभी जिला शिक्षा अधिकारी मंदसौर है तथा विभिन्न विभागों के आठ प्रमुख जिलाधिकारी इसके सदस्य हैं. भारतवर्ष के 25 राज्यों की 14 वर्ष से कम की बालिका वर्ग की 25 टीमें तथा दो सीबीएसई एवं विद्या भारती की टीम इस प्रतियोगिता में भाग लेगी, जिसमें सामान्यतया हर टीम में 18 खिलाड़ी एक कोच, एक मैनेजर तथा एक दल प्रबंधक सहित कुल 21 लोग सम्मिलित होंगे, इस प्रकार कुल 442 बालिका खिलाड़ी तथा 75 अधिकारी हमारे मेहमान होंगे। प्रतियोगिता को सफल बनाने हेतु 18 समितियां बनाई गई है जिसमें कुल 147 सदस्य हैं. हॉकी के विभिन्न मैच मंदसौर के चार खेल मैदानों एस्ट्रोटुर्फ, उत्कृष्ट स्कूल, नूतन स्टेडियम के पास फुटबॉल मैदान व जग्गाखेड़ी स्थित सरस्वती विद्यालय में 9 दिसंबर से 13 दिसंबर के बीच खेले जाएंगे. इससे संबंधित सारी व्यवस्थाओं तथा दायित्वों को सहायक संचालक सुश्री टेरेसा मिंज, जिला खेल एवं युवा कल्याण विभाग विजेंद्र देवड़ा, जिला क्रीड़ा अधिकारी बंशीलाल बारिवाल, सहायक संचालक एवं विकासखंड शिक्षा अधिकारी आनंद डावर, सुदीप दास एवं के सी सोलंकी द्वारा विभिन्न समितियों के संयोजक तथा समिति सदस्यों को अवगत कराया गया. प्रतियोगिता के सफल होने की शुभकामनाएं श्री अशोक रत्नावत एवं आभार श्रीमती विनीता प्रधान द्वारा व्यक्त किया गया. उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी हेमंत सुथार तथा मुकेश जैन द्वारा दी गयी.