भीलवाड़ा सिटी ओपन टेबल टेनिस प्रतियोगिता के दूसरे दिन अंडर 17 अंडर 19 के मुकाबले खेले गए प्रतियोगिता में जिले के अलग अलग स्थान गुलाबपुरा, लाम्बिया कला, गंगापुर, पांसल, धुलखेड़ा, ओर भीलवाड़ा शहर के लगभग 100 खिलाड़ी भाग ले रहे है
प्रतियोगिता आयोजन सचिव गोपाल माली ने बताया कि अंडर 17 बालक वर्ग में वत्सल जोशी प्रथम रुद्रवीर मेहता द्वितीय एवं दक्ष खोईवाल तृतीय स्थान पर रहे
अंडर 17 बालिका वर्ग में कोमल खोईवाल प्रथम सेजल शर्मा द्वितीय एवं लव्या खोईवाल तृतीय स्थान पर रही
अंडर 19 वर्ग में वत्सल जोशी प्रथम आदित्य टेलर द्वितीय एवं अभुदय शर्मा तृतीय स्थान पर रहे
अंडर 15 बालक वर्ग के फाइनल मुकाबले में रुद्रवीर मेहता ने प्रथम एवं रूराक्ष ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया तृतीय स्थान पर दक्ष खोईवाल रहे
वही अंडर 15 बालिका वर्ग में प्रथम स्थान कोमल खोईवाल ने हासिल किया वही द्वितीय स्थान लव्या खोईवाल ने हासिल किया एवं तृतीय स्थान पर सेजल शर्मा रही I
अंडर 13 बालक वर्ग में प्रथम स्थान दक्ष खोईवाल रहे द्वितीय स्थान पर रुद्रवीर मेहता रहे एवम तृतीय स्थान पर विध्य्यांश पाटनी रहे
अंडर 13 बालिका वर्ग में प्रथम स्थान पर लव्या खोईवाल रही वही द्वितीय स्थान पर विहाना छाबड़ा ने हासिल किया तृतीय स्थान पर गौरांगी शर्मा रही
अंडर 11 बालक वर्ग में प्रथम स्थान पर भव्य चौधरी रहे द्वितीय स्थान पर विध्य्यांश पाटनी ने हासिल किया वही तृतीय स्थान पर विवान गादिया रहे
अंडर 11 बालिका वर्ग में प्रथम स्थान पर विहाना छाबड़ा द्वितीय स्थान पर गौरांगी शर्मा एवं तृतीय स्थान पर आदिश्री मेहता ने प्राप्त किया
प्रतियोगिता के समापन समाहरोह में महेश टेबल टेनिस क्लब के श्याम बिरला, श्याम मूंदड़ा, प्रदीप बल्दवा, वीरेंद्र जोशी लाम्बिया कला स्कूल के प्रधानाचार्य दिलीप कानावत मेवाड़ टेबल टेनिस क्लब से अमित देराश्री दिनेश मीणा आसिफ खान, पांसल टेबल टेनिस क्लब से रवि शर्मा, आशीष सुवालका, कैलाश माली,नारायण खोईवाल मौजूद रहे।
रिपोर्ट : राजकुमार गोयल