सिंगोली । बघेरवाल जैन युवा परिषद सिंगोली के तत्वावधान में दिगम्बर जैन समाज का तीन दिवसीय रात्रि कालीन क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन 18 दिसंबर बुधवार रात्रि को बड़े उत्साह के साथ प्रारंभ हुआ परिषद के अन्कित हरसोरा व पारस जैन ने बताया कि हर वर्ष कि तरह इस वर्ष भी नगर मे रात्रि कालीन क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है जिसमें मेवाड़ प्रान्त के विभिन्न नगरों से अनेक टीमें भाग ले रही है प्रथम दिन टूर्नामेंट के प्रथम दिन दो टीमें के बीच रोमांचक मुकाबले हुए जिसमे जैन क्लब सिंगोली ने फेरबदल क्लब बोराव को हराया वही आदिनाथ क्लब बोराव ने सिंगोली टीम को हराया टूर्नामेंट नगर मे होने से समाज के बच्चों मे खेल के प्रति उत्साह देखा गया क्रिकेट टूर्नामेंट प्रारंभ से पहले राष्टगान गाया गया वही सभी अतिथियों ने टीमो से परिचय प्राप्त किया इस अवसर पर मेवाड़ रत्न प्राप्त चांदमल ठग बघेरवाल मेवाड़ प्रान्त के अध्यक्ष सुरेश पटवारी रमेश धानोप्या महावीर चोधरी सुरेन्द्र हरसोला बघेरवाल युवा परिषद के अध्यक्ष लाभचंद सिरोलिया प्रकाश ठोला निर्मल खटोड़ पारस हरसोरा पारस साकुण्या आदी का युवा परिषद द्वारा तिलक माला व आचार्य श्री तस्वीर देखर सम्मान किया गया टूर्नामेंट का फाइनल मैच 20 दिसंबर को खेला जाएगा इस अवसर पर बड़ी संख्या में बाहर पधारें समाजजन व क्रिकेट प्रेमी उपस्थित थे।
रिपोर्ट : दिनेश जोशी
खेल : दिगंबर जैन समाज का रात्रि कालीन क्रिकेट टूर्नामेंट प्रारंभ
सिंगोली । बघेरवाल जैन युवा परिषद सिंगोली के तत्वावधान में दिगम्बर जैन समाज का तीन दिवसीय रात्रि कालीन क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन 18 दिसंबर बुधवार रात्रि को बड़े उत्साह के साथ प्रारंभ हुआ परिषद के अन्कित हरसोरा व पारस जैन ने बताया कि हर वर्ष कि तरह इस वर्ष भी नगर मे रात्रि कालीन क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है जिसमें मेवाड़ प्रान्त के विभिन्न नगरों से अनेक टीमें भाग ले रही है प्रथम दिन टूर्नामेंट के प्रथम दिन दो टीमें के बीच रोमांचक मुकाबले हुए जिसमे जैन क्लब सिंगोली ने फेरबदल क्लब बोराव को हराया वही आदिनाथ क्लब बोराव ने सिंगोली टीम को हराया टूर्नामेंट नगर मे होने से समाज के बच्चों मे खेल के प्रति उत्साह देखा गया क्रिकेट टूर्नामेंट प्रारंभ से पहले राष्टगान गाया गया वही सभी अतिथियों ने टीमो से परिचय प्राप्त किया इस अवसर पर मेवाड़ रत्न प्राप्त चांदमल ठग बघेरवाल मेवाड़ प्रान्त के अध्यक्ष सुरेश पटवारी रमेश धानोप्या महावीर चोधरी सुरेन्द्र हरसोला बघेरवाल युवा परिषद के अध्यक्ष लाभचंद सिरोलिया प्रकाश ठोला निर्मल खटोड़ पारस हरसोरा पारस साकुण्या आदी का युवा परिषद द्वारा तिलक माला व आचार्य श्री तस्वीर देखर सम्मान किया गया टूर्नामेंट का फाइनल मैच 20 दिसंबर को खेला जाएगा इस अवसर पर बड़ी संख्या में बाहर पधारें समाजजन व क्रिकेट प्रेमी उपस्थित थे।