मंदसौर : विभिन्न प्रदेशों से आए खिलाड़ियों का उत्साह और जोश मैच प्रतियोगिता प्रारंभ के दिन आतिशबाजी कार्यक्रम के बाद से ही नजर आ रहा था. मैदान प्रभारी श्री सुदीप दास, महेंद्र शुक्ला तथा कैसी सोलंकी द्वारा बताया गया कि 68वीं राष्ट्रीय शालेय हॉकी प्रतियोगिता के दूसरे दिन कुल 12 मैच खेले गए, जिसमें तमिलनाडु विरुद्ध केरल में तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल विरुद्ध बिहार में बिहार, गुजरात विरुद्ध महाराष्ट्र में महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश विरुद्ध पंजाब में पंजाब 0-1 से विजेता रहे, वहीं कुछ मैच एकतरफा भी दिखाई दिए जैसे उत्तर प्रदेश विरुद्ध चंडीगढ़ में उत्तर प्रदेश 9-1 से, तथा केरल विरुद्ध सीबीएसई में केरल 19-0 से, तमिलनाडु विरुद्ध छत्तीसगढ़ मैं तमिलनाडु 3-0 से तथा दिल्ली विरुद्ध तेलंगाना में तेलंगाना 0-2 से पछाड़ते हुए नजर आये तथा मैच की रिपोर्टिंग कर रहे प्रचार समिति सदस्य हेमंत सुथार, तथा मुकेश जैन ने बताया कि कई मैच में कांटे की टक्कर रही और वह कई मैच ड्रा हुए जिनमे कर्नाटक विरुद्ध राजस्थान 2-2 से, सीबीएसई विरुद्ध हिमाचल प्रदेश 1-1 से,उत्तराखंड व बिहार तथा विद्या भारती विरुद्ध पश्चिम बंगाल दोनों मैच 0-0 से ड्रॉ रहे. आज से प्री क्वार्टर फाइनल मैच प्रारंभ होंगे जिसमें केवल 16 टीम में रह जायेगी. खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन करने के लिए करणी इंटरनेशनल स्कूल के बच्चे भी उपस्थित हुए तथा उन्होंने खिलाड़ियों का गर्म जोशी से उत्साह वर्धन किया तथा मैच का आनंद लिया. मैच के दौरान जिला पंचायत सीईओ श्री राजेश जैन, जिला खेल अधिकारी विजेंद्र देवड़ा, सहायक संचालक टेरेसा मिन्ज, सहायक संचालक आनंद डावर, जिला क्रीड़ा अधिकारी बंसीलाल बारीवाल, डॉ.विनीता प्रधान, प्राचार्य सुदीप दास,सुखलाल चरेड, राजेंद्र मंगल, विनय हूपले, भगत सिंह परिहार तथा विभिन्न समितियां से जुड़े अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे.
|