जिला संवाददाता मुकेश बीजापारी की रिपोर्ट 7697389976
जम्मू कश्मीर के पहल गांव में शहीद हुए भारतीयों को खाती समाज ने दो मिनट का मौन रख श्रद्धांजलि दी
कानड़ -गुरुवार को शाम 5 बजे बोरखेड़ी रोड स्थित चंद्रवंशी खाती समाज धर्मशाला पर खाती समाज द्वारा बैठक आयोजित की गई जिसमें कानड़ नगर सहित बाईगांव, बगावत बोरखेड़ी से समाजजन उपस्थित हुए सर्वप्रथम भगवान जगदीश के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई ।
*खाती समाज के युवाओं ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि*
सबसे पहले जम्मू एंड कश्मीर के पहल गांव में आतंकवादियों ने निहत्था भारतीयों पर धर्म पूछ कर उन्हें जान से मार दिया खाती समाज के युवाओं ने निंदा करते हुए केंद्र सरकार से इन दरिंदे आतंकवादियों पर कठोर से कठोर कार्रवाई करने की मांग की वहीं समाज के वरिष्ठ अध्यापक कन्हैयालाल बीजापारी ने दिवंगत आत्मा को जो देश की धारा पर शहीद हुए उनकी आत्म शांति हेतु 2 मिनट का मौन रख उन्हें श्रद्धांजलि दी धर्मशाला में भारत माता के जयकारों के साथ केंद्र सरकार से युवाओं ने मांग की है की इन दरिंदों को कठोर से कठोर सजा मिले चाहे पाताल में चले जाएं वहां से निकाल कर भी इन्हें मौत की सजा मिले ।
सामूहिक विवाह सम्मेलन के सचिव नारायण सिंह मंलडावर्दिया ने युवाओं की तारीफ करते हुए 18वें विवाहसम्मेलन को सफल बनाने हेतु युवाओं का आह्वान किया और उनकी भूरी भूरी प्रशंसा की समाज के वरिष्ठ पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष सिद्धनाथ चौधरी ने युवाओं के दायित्व का संचालन ठीक से हो जिसमें सम्मेलन के नित्य पार्किंग व्यवस्था, जल व्यवस्था, भोजन व्यवस्था, संस्कार विधि ,सुरक्षा ,चिकित्सा, ऐसी अनेक व्यवस्थाओं पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला वहीं समाज जनों ने अपने विचार रखें 30 अप्रैल को सामूहिक विवाह के दिन समस्त समाज जनों के प्रतिष्ठान बंद रहने का आह्वान किया है और सभी तन मन धन से विवाह स्थल पर उपस्थित रहकर अपनी सेवाएं एवं समर्पण देवे भगवान जगदीश के जयकारों के साथ बैठक संपन्न हुई फिर सभी समाज जनों का सामूहिक भोजन हुआ ।