नीमच। इन्दिरा नगर के हृदय स्थल पर बने बेरिस्टर उमाशंकर त्रिवेदी मांगलिक भवन में विधायक दिलीपसिंह परिहार द्वारा रहवासियों को सौगात देते हुए डोम निर्माण हेतु राशि स्वीकृत की थी, वह राशि भी संबंधित विभाग में आ गई, उसके बाद भी आज दिन तक डोम का निर्माण नहीं किया गया है, जिससे बीते कुछ दिनों में हुई बैमौसम बारिश के बीच वहां हुए मांगलिक आयोजनों में लोगों को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा। यदि डोम का निर्माण समय पर हो गया होता तो शायद लोगों को नुकसान नहीं उठाना पड़ता । डोम के शीघ्र निर्माण को लेकर क्षेत्र के जागरूक रहवासियों ने विधायक को पत्र भी लिखा है।
बेरिस्टर उमाशंकर त्रिवेदी मांगलिक भवन जिसका उपयोग वार्ड नं. 6, 7, 8 व 9 के अलावा अन्य क्षेत्रों के लोगों के द्वारा किया जाता है। हजारों लोगों के लिये उपयोगी सिद्ध होने वाले इस मांगलिक भवन में विधायक श्री परिहार ने लगभग 20 लाख रूपये की राशि का डोम स्वीकृत किया था। बताया जा रहा है कि उसके लिये राशि भी नगरपालिका में कब से आ चुकी है, वहीं डोम निर्माण हेतु वर्क ऑर्डर भी हो चुका है, उसके बाद भी नगरपालिका के जिम्मेदार हाथ पर हाथ धरे बैठे हैं, जिससे नगरपालिका की छवि धूमिल हो रही है। वहीं सवाल उठ रहे हैं कि आखिर राशि आने के बाद भी किस कारण से डोम का निर्माण नहीं किया जा रहा है। रहवासियों में नपा के प्रति गहन आक्रोश पनप रहा है। विधायक के द्वारा दी गई सौगात को नपा ने 4 माह बाद भी अधर में लटका रखा है। क्षेत्र के पार्षद को भी सक्रियता दिखाना होगी ताकि कार्य समय पर प्रारंभ हो सके।
यहां विचारणीय है कि आखिर नीमच की नगरपालिका में ऐसा क्या चल रहा है जो स्वीकृत राशि मिलने के बाद भी काम नहीं किया जाता है, रहवासियों को सुविधा नहीं देते हुए पीड़ा दी जाती है, यह समझ से परे है।
इनका कहना -
फाइल दिखवा लेता हूं, क्या स्थिति में है । प्रयत्न करेंगे कि डोम निर्माण कार्य को शीघ्र प्रारंभ करवायें। -जमनालाल पाटीदार, प्रभारी सीएमओ, नपा नीमच