कंजार्डा । रात 12 बजे बाद भी डीजे का खुले रूप से उपयोग किया जा रहा है वही पुलिस प्रशासन कार्यवाही करने के बजाय मोन धारण लिए हुए है।रात में डीजे भी फूल आवाज में बजाए जा रहे है। देर रात में बिन्दोरिया निकली जाकर आम जन को परेशान किया जा रहा है।पुलिस चौकी प्रभारी भी इन पर रोक लगाने के बजाए इन्हें खुली छूट दे रहे है। जिला प्रशासन के निर्देश है कि 10 बजे बाद शोर गुल पर प्रतिबंध है उसके बाद भी कोई कार्यवाही नहीं करना यही दर्शाता है कि पुलिस की मोन स्वीकृति है।जिला पुलिस अधीक्षक का भी अपने अधीनस्थ चौकी थानों पर कोई दबदबा नहीं है इसी कारण अभी के हौंसले बुलंद हो रहे है।पूर्व में कई मर्तबा चौकी के स्टाफ को बदलने की मांग की गई लेकिन जिला अधीक्षक ने भी इस ओर ध्यान नहीं दिया और नहीं कमिश्नर ने ध्यान दिया लगता है अब मुख्यमंत्री तक शिकायत पहुंचाना पड़ेगी। प्रोसेशन निकालना हो 10 बजे पहले निकाल ले ताकि अभी लोग उसे देखले ओर किसी की नीद में दखल नहीं हो।
देश : रात में भी डीजे वाले आम नागरिकों की नीद हराम कर रहे है पुलिस मोन
कंजार्डा । रात 12 बजे बाद भी डीजे का खुले रूप से उपयोग किया जा रहा है वही पुलिस प्रशासन कार्यवाही करने के बजाय मोन धारण लिए हुए है।रात में डीजे भी फूल आवाज में बजाए जा रहे है। देर रात में बिन्दोरिया निकली जाकर आम जन को परेशान किया जा रहा है।पुलिस चौकी प्रभारी भी इन पर रोक लगाने के बजाए इन्हें खुली छूट दे रहे है। जिला प्रशासन के निर्देश है कि 10 बजे बाद शोर गुल पर प्रतिबंध है उसके बाद भी कोई कार्यवाही नहीं करना यही दर्शाता है कि पुलिस की मोन स्वीकृति है।जिला पुलिस अधीक्षक का भी अपने अधीनस्थ चौकी थानों पर कोई दबदबा नहीं है इसी कारण अभी के हौंसले बुलंद हो रहे है।पूर्व में कई मर्तबा चौकी के स्टाफ को बदलने की मांग की गई लेकिन जिला अधीक्षक ने भी इस ओर ध्यान नहीं दिया और नहीं कमिश्नर ने ध्यान दिया लगता है अब मुख्यमंत्री तक शिकायत पहुंचाना पड़ेगी। प्रोसेशन निकालना हो 10 बजे पहले निकाल ले ताकि अभी लोग उसे देखले ओर किसी की नीद में दखल नहीं हो।