|
प्रसव पीड़ा से कहराती रही महिला ने अस्पताल परिसर में दिया बच्ची को जन्म अवैध स्वीमिंग पूल में डूबा बच्चा बेटे को बचाने नदी में कूदा पिता, दोनों हुये लापता शिक्षक समय से नहीं पहुंच रहे स्कूल चार दिवसीय ईकेवायसी महाअभियान का आयोजन जिले में ई.के.वाई.सी., किसान रजिस्ट्री के लिए विशेष महाअभियान नरसिंहपुर जिले के आमगांव बड़ा उप-स्वास्थ्य केंद्र में प्रसव पीड़ा के दर्द से कराहती एक महिला ने अस्पताल परिसर में ही बच्चों को जन्म देने का मामला सामने आया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार गर्भवती महिला के प्रसव के लिये उसका पति उसे रात के समय उप स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचा तो वहां कोई भी कर्मचारी नहीं था, जब चौकीदार ने सुबह होने के बाद जब गेट खोला तब तक महिला ने शेड के नीचे बच्ची को जन्म दिया। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने सीएमएचओ, नरसिंहपुर से मामले की जांच कराकर की गई कार्यवाही का प्रतिवेदन एक माह में मांगा है। |