जल गंगा संवर्धन अभियान
सभी पंचायतों में तालाबों के गहरीकरण एवं जल संरचनाओं की स्वच्छता के कार्य
नगरीय क्षेत्रों में जन सहयोग से जल संरचनाओं के संरक्षण के कार्य
नीमच : जिला प्रशासन द्वारा जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत जिल में जन सहयोग से जल संवर्धन का अभियान प्रारंभ किया गया है । कलेक्टर श्री हिमांशु चन्द्रा एवं जिला पंचायत सीईओ श्री अमन वैष्णव के निर्देशन में प्रारंभ किये गये जनसहयोग से जल संवर्धन अभियान के तहत विभिन्न ग्राम पंचायतों में तालाबों का जन सहयोग से गहरीकरण कर मिटटी निकालकर खेतों में डालने का कार्य किया जा रहा है । इससे एक ओर जहां तालाबों का गहरीकरण होकर उनकी जल भराव क्षमता बढेगी साथ ही किसानों को अपने खेतों के लिये उपजाउ मिटटी भी उपलब्ध हो रही है ।
जन सहयोग से जल संवर्धन अभियान के तहत बुधवार को मनासा जनपद के गांव बडकुंआ, पिपलोन, चपलाना, भमेसर एवं जालीनेर, जावद जनपद के ग्राम परलई, कोज्या, रूपपुरा तथा नीमच जनपद के गांव गिरदौडा में जन सहयोग से पंचायत द्वारा तालाब गहरीकरण का कार्य कर मिटटी निकालकर किसानों के खेतों में डाली जा रही है । बडकुंआ में लगभग 50 किसानों ने तालाब से मिटटी निकालकर ट्रेक्टर ट्राली की सहायता से अपने खेतों में डाली जा रही है । इसके अतिरिक्त नगर परिषद कुकडेश्वर में बडा तालाब घाट की साफ-सफाई, बावडी एवं जल स्त्रोंतों की सफाई, मनासा में न्यू उषागंज गार्डन के कुए और बावडी की साफ – सफाई, डीकेन में बोहरा जी बावडी, सरवानिया महाराज में रामघाट, नयागांव में पिपलेश्वर महादेव मंदिर, सावन में बीस भुजा माता मंदिर तालाब सहित सभी नगरीय निकायों में घाटों और जल संरचनाओं की जन सहयोग से श्रमदान कर साफ सफाई करवाई गई । जन सहयोग से जल संवर्धन अभियान निरंतर जारी रहेगा और इसके तहत प्रत्येक ग्राम पंचायत एवं शहरी वार्डों में जन सहयोग से जल संवर्धन के कार्य किये जायेंगे।