रतलाम कलेक्टर के निर्देश पर खनन में हो रही रॉयल्टी चोरी को रोकने के लिए कार्रवाई की जा रही है इस कार्रवाई में खनिज विभाग द्वारा प्रभावी कार्रवाई के तहत अवैध उत्खनन के लिए जुर्माने की राशि वसूल की जा रही है और रॉयल्टी चोरी में शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है 19 मई को खनन इंस्पेक्टर द्वारा फिल्मी स्टाइल में मोरम परिवहन करते एक डंपर का पीछा कर पकड़ा गया
जैसे तुम चालाकी से काम करते हो वैसे ही मैं भी चालाकी से जवाब दे सकता हूँ सोमवार को खनिज इंस्पेक्टर द्वारा की गई खनन रॉयल्टी चोरी के विरुद्ध कार्यवाही से चरितार्थ हो गई
सूत्रों की जानकारी अनुसार जिले में अवैध खनन एवं खनन रॉयल्टी चोरी करने वाले खनन माफियाओं द्वारा कार्रवाई से बचने के लिए खनन माफिया पहले से रेकी करते हैं जिला खनन कार्यालय के आस पास खनन माफियाओं ने अपने खबरी बिठा रखें है जो खनन कार्यालय में कौन आ रहा कौन जा रहा इस पर पूरी नजर रखते हैं साथ ही खनन कार्यालय से कार्रवाई के लिए जाते खनन अधिकारी और इंस्पेक्टर की जानकारी खनन माफियाओं को देते हैं और खनन अधिकारियों के वाहन का पीछा करते हैं
शहर से लेकर ग्रामीण अंचलों तक जिले के हर क्षेत्र में खनन माफियाओं द्वारा खनन विभाग के अधिकारियों की जासूसी कर्रवाई जा रही है इनका नेटवर्क इतना तगड़ा है कि खनन अधिकारियों के आवास से कार्यालय तक और रतलाम शहर में कौन से रोड़ पर कौन से चौराहे पर खनन अधिकारी का वाहन खड़ा है यह पूरी जानकारी रतलाम शहर से दूर दराज के क्षेत्रों में खनन माफियाओं तक पल पल की खबर खबरी द्वारा पहुंचाई जा रही है जिससे अवैध खनन परिवहन खनन विभाग के हाथ नहीं आ रहें हैं वहीं खनन विभाग के अधिकारियों की रेकी कर खनन माफियाओं के लोग रॉयल्टी चोरी करवाने के साथ ही खनन अधिकारियों की सुरक्षा के लिए भी खतरा पैदा कर सकते हैं
मिली जानकारी अनुसार क्षेत्र में 19 मई को अवैध खनन परिवहन एवं खनन रॉयल्टी चोरी को रोकने के लिए खनिज इंस्पेक्टर फील्ड में रह कर क्षेत्र में गस्त लगा रहे थे इस दौरान खनन माफियाओं के ख़बरी भी अपने दो पहिया वाहन से खनन इंस्पेक्टर के वाहन से कुछ दूरी पर रह कर जासूसी कर रहे थे लेकिन खनन इंस्पेक्टर ने जानबूझकर कर अपना मार्ग बदलकर इनको छकाते हुए धामनोद नामली रोड से मुरूम परिवहन करते डंपर का पीछा किया डंपर चालक ने तेज गति से डंफर को दौड़ाया और मुरूम भरे डंपर को छुपाने के लिए पंचेड से पलसौडा रतलाम रोड पर ले जाते हुए खेतों में उतार दिया दल बदल के साथ डंपर का पिछा कर रहे खनन इंस्पेक्टर देवेन्द्र चिद्वार ने मुरूम भरे डंपर नंबर एमपी. 65 जीए 1442 को अपने कब्जे में ले लिया बारिश होने के कारण डंपर के पहिए मिट्टी में धंस गये अन्य वाहन से टौचन कर एवं मौके पर जेसीबी मशीन लाकर डंपर को निकालने की कोशिश की लेकिन शाम होने से सफल नहीं हुए अंधेरा होने और खेत से डंपर निकालने का काफी प्रयास के बावजूद असफल रहने के बाद खनन इंस्पेक्टर मौका कार्रवाई कर उक्त पर चौकीदार के सुपुर्दगी में दिया है खनन इंस्पेक्टर द्वारा की गई उक्त कार्रवाई से खनन माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है
लेवेन्द्र सिंह शेखावत पप्पू भैया SSE NEWS रतलाम जिला ब्यूरो चीफ 9926340080