|
मंदसौर। जिले के ग्राम टकरावद में सरस्वती शिशु विद्या मंदिर परिसर में ग्राम भारती मल्हारगढ़ नवीन आचार्य वर्ग कार्यक्रम हुआ संपन्न। टीलाखेड़ा प्रताप ग्राम शिक्षा समिति मल्हारगढ़ का नवीन आचार्य ICT एवं इंग्लिश स्पोकन वर्ग 20 मई से 26 मई प्रातः तक सात दिवसीय कार्यक्रम सरस्वती शिशु मंदिर परिसर टकरावद में आयोजित हुआ। कार्यक्रम समापन में अतिथि के रूप में कैलाश चौधरी सह प्रांत प्रमुख मालवा प्रांत, श्री श्री 108 ब्रह्मानंद रामायणी राष्ट्रीय कथा वाचक विष्णुदास बैरागी, उपाध्यक्ष गुणवंत पाटीदार, सरपंच प्रतिनिधि मन्नालाल लोहार, उपसरपंच शंभूलाल धनगर टकरावद, जिला प्रमुख एवं अनिल क्षत्रिय स्थानीय संयोजक के आतिथ्य में कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम के दौरान मुख्य वक्ता चौधरी ने अपने उद्बोधन में बताया है, कि 1952 से आज तक सरस्वती शिशु मंदिर पूरे देश में भारतीय संस्कारों एवं संस्कृति पर आधारित गुरुकुल शिक्षा पद्धति को आगे बढ़ाने का कार्य कर रहा है। यह संस्था समाज के द्वारा चलने वाली संस्था है। जिसमें ऐसे बच्चों का निर्माण होता है, जो राष्ट्रीय हित को सर्वोपरि रखते हुए भारतीय संस्कारों का पालन करते हैं। शिशु मंदिर में पढ़ने वाले पूर्व छात्र प्रतिष्ठित पदों पर कार्यरत हैं, तथा अपने परिवार एवं देश का नाम रोशन कर रहे हैं। इन्होंने आगे कहा कि जहां पूरे देश में शिक्षा का व्यवसायीकरण हो गया है, वहां पर सरस्वती शिशु मंदिर आज भी शिक्षा के नाम पर पैसा कमाने की लालसा नही रखता है। कम संसाधनों में भी श्रेष्ठ शिक्षा देने का कोई उदाहरण है, तो वह सरस्वती शिशु मंदिर परिवार है। आज समाज मांग करता है शिशु मंदिर जैसे संस्थाए चलना चाहिए। वहीं संत श्री ब्रह्मानंद ने भी अपने उद्बोधन में सरस्वती शिशु मंदिर की शिक्षा को श्रेष्ठ बताते हुए, उदाहरण को लेकर शिशु मंदिर की शिक्षा पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वे स्वयं भी शिशु मंदिर के पूर्व छात्र हैं। उन्होंने भी शिशु मंदिर में शिक्षा ग्रहण की है। जिसमें वे अपने आप को सौभाग्यशाली मानते हैं। वर्ग कार्यक्रम में 30 स्थान से 68 आचार्य दीदी उपस्थित रहे। इस अवसर पर शिक्षार्थियों द्वारा सेना के सम्मान में तिरंगा यात्रा निकालकर ऑपरेशन सिंदूर का भी पूर्ण समर्थन किया। तथा ऑपरेशन सिंदूर के नाम से हस्तलिखित पत्रिका का विमोचन किया गया। तत्पश्चात भारत माता की आरती संपन्न हुई। कार्यक्रम तथा शिक्षा की प्रशंसा करते हुए नगरवासियो में भी काफी अपार उत्साह देखने को मिला। अतिथियों का परिचय पुरुषोत्तम मोड जिला समिति सदस्य द्वारा हुआ। अतिथियों का स्वागत स्थानीय समिति एवं प्रधानाचार्य द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन वरदीचंद विश्वकर्मा संकुल प्रमुख संजीत द्वारा किया गया। अंत मे आभार अनिल क्षत्रिय संयोजन द्वारा व्यक्त किया गया। एवं कार्यक्रम के पश्चात सभी का स्नेह भोज हुआ। उक्त जानकारी जिला मिडिया प्रभारी घनश्याम रावत द्वारा दी गई। |