नीमच : राजपूत समाज नीमच के तत्वाधान में समाज में खेल प्रतिभा को निखारने के उद्देश्य से पहली बार क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन में 27- 28 व29 दिसंबर को दशहरा मैदान नीमच पर प्रतिदिन सुबह8सेशाम बजे तक 5मैचआयोजित किये जाएंगे। रणजीत सिंह तंवर बबली ने बताया कि क्रिकेट प्रतियोगिता की तैयारी युद्ध स्तर पर की जा रही है। क्रिकेट प्रतियोगिता के कार्य योजना को मूर्त रूप देने के लिए एक आवश्यक बैठक चौकन्ना बालाजी के समीप पंचमुखी गणेश जी मंदिर पायलट बाबा आश्रम पर आयोजित की गई। बैठक का शुभारंभ गणेश जी के प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया। बैठक में कुंवर हिम्मत सिंह चंद्रावत, संदीप सिंह पंवार, कमल सिंह चुंडावत, जयपाल सिंह राणावत सहित संगठन के अनेक पदाधिकारी उपस्थित थे। सभी ने क्रिकेट प्रतियोगिता को खेल की भावना से खेलने के लिए अपने-अपने सुझाव प्रस्तुत किए।शनिवार को दोपहर 2 बजे क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए विभिन्न टीमों ने अपना पंजीयन करवाया है जिसमें प्रमुख रूप से करणी सेना परिवार इलेवन, फ्रेंड इलेवन, स्टार ईलेवन, राजपूताना क्लब ईलेवन, रूपपुरा ईलेवन ,आकली ईलेवन, जय माता दी ईलेवन, बाणेश्वरी ईलेवन ,रॉयल ईलेवन, सनशाइन क्लब ईलेवन, राइफल ईलेवन, रॉयल बना ईलेवन, जय मां गोरजा ईलेवन आदि 13 टीमो के कप्तानों ने तो पंजीयन करवा लिया।शेष टीमों का पंजीयन शीघ्र होगा।
Kbc
खेल : राजपूत क्रिकेट प्रीमियर लीग 2024 आरसीपीएल सीजन 1 की प्रथम क्रिकेट प्रतियोगिता का शंखनाद 27 से नीमच में, पंजीयन शुरू
नीमच : राजपूत समाज नीमच के तत्वाधान में समाज में खेल प्रतिभा को निखारने के उद्देश्य से पहली बार क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन में 27- 28 व29 दिसंबर को दशहरा मैदान नीमच पर प्रतिदिन सुबह8सेशाम बजे तक 5मैचआयोजित किये जाएंगे। रणजीत सिंह तंवर बबली ने बताया कि क्रिकेट प्रतियोगिता की तैयारी युद्ध स्तर पर की जा रही है। क्रिकेट प्रतियोगिता के कार्य योजना को मूर्त रूप देने के लिए एक आवश्यक बैठक चौकन्ना बालाजी के समीप पंचमुखी गणेश जी मंदिर पायलट बाबा आश्रम पर आयोजित की गई। बैठक का शुभारंभ गणेश जी के प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया। बैठक में कुंवर हिम्मत सिंह चंद्रावत, संदीप सिंह पंवार, कमल सिंह चुंडावत, जयपाल सिंह राणावत सहित संगठन के अनेक पदाधिकारी उपस्थित थे। सभी ने क्रिकेट प्रतियोगिता को खेल की भावना से खेलने के लिए अपने-अपने सुझाव प्रस्तुत किए।शनिवार को दोपहर 2 बजे क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए विभिन्न टीमों ने अपना पंजीयन करवाया है जिसमें प्रमुख रूप से करणी सेना परिवार इलेवन, फ्रेंड इलेवन, स्टार ईलेवन, राजपूताना क्लब ईलेवन, रूपपुरा ईलेवन ,आकली ईलेवन, जय माता दी ईलेवन, बाणेश्वरी ईलेवन ,रॉयल ईलेवन, सनशाइन क्लब ईलेवन, राइफल ईलेवन, रॉयल बना ईलेवन, जय मां गोरजा ईलेवन आदि 13 टीमो के कप्तानों ने तो पंजीयन करवा लिया।शेष टीमों का पंजीयन शीघ्र होगा।