विधायक ओमप्रकाश सखलेचा पहुंचे शाही सवारी मे ओर किए भूत-भावन भूतेश्वर नाथ के दर्शन
सिंगोली। नगर में महाशिवरात्रि पर सिंगोली शहर में बम बम भोले , हर हर महादेव ऒर ॐ नमो शिवाय के जयकारो की गूंज से तरंगित हो उठा। इस अवसर बाबा भूतेश्वर महादेव की नगर में ऐसी शाही सवारी निकली की लोग सम्मोहित हो गये
अब तक का शाही सवारी का नजारा अलग ही दिखाई दिया जो कई अर्थो में अनूठा था ।
सिंगोली नगर भृमण पर निकले बाबा भूतेश्वर महादेव की सवारी के दौरान पूरा शहर सम्मोहित होकर थम सा गया। विशेष उत्साह और भक्ति के चलते महाशिवरात्रि पर बाबा की सवारी में आस्था का जनसैलाब उमड़ पड़ा । भीड़ का आलम यह था कि शहर की सड़कें ओर चौराहे भी छोटे पड़ गए
पूरा शहर गुलाल ओर फूलो की बारिश से महक उठा । मानो सिंगोली नगर ने नया कलेवर धारण कर लिया हो ।
अघोरी कलाकारों द्वारा शिव तांडव , शिव विवाह , भस्म आरती, महाभिषेक आदि प्रसंगों के माध्यम से शिवजी की कथाओं का जीवंत प्रदशन किया गया ।
शाही सवारी के दौरान मार्ग पर जगह -जगह रंगोलियां सजाई गई
नगर के सभी वर्गों के लोगो ने भक्ति भावपूर्वक शाही सवारी का भव्य स्वागत सत्कार किया ।
नगर में शाही सवारी भगवान भोलेनाथ के भक्तों द्वारा निकाली गई। शाही सवारी के रूप में भूत भावन भूतेश्वर नाथ अपनी बारात लेकर भूतेश्वर मंदिर से दोपहर 1 बजे निकले जो चौधरी मौहल्ला अहिंसा पथ बापू बाजार होते हुए तहसील कार्यालय के बाहर बने शिव मंदिर परिसर पहुंचे जहां भूत भावन भूतेश्वर नाथ ने आदी शक्ति माता पार्वती के साथ विधि विधान से विवाह रचाया। शिव ओर शक्ति का विवाह हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ विवाह कराने के लिए मुख्य जोडे़ के रूप में नगर परिषद उपाध्यक्ष मोतीलाल धाकड़ के अलावा पांच जोड़े बैठे। शिव पार्वती विवाह को बड़े हर्षोल्लास के साथ नगर और क्षेत्र के हजारों भक्तों(बरातीयो) की उपस्थिति में विद्वान पंडितों ने सम्पन्न कराया। तहसील प्रांगण में स्थित भगवान भोलेनाथ के मंदिर से विवाह रचाने के पश्चात भूत भावन भूतेश्वर नाथ आदी शक्ति माता पार्वती को साथ लेकर शाही सवारी के रूप में निकले ।
*विधायक सखलेचा ने लिया भाग, भूतेश्वर नाथ के किए दर्शन*
नगर में निकाली भगवान भोलेनाथ की शाही सवारी में मध्यप्रदेश शासन के पूर्व केबिनेट मंत्री व विधायक ओमप्रकाश सखलेचा ने भाग लिया ओर भूत भावन भूतेश्वर नाथ के दर्शन कर पूजा अर्चना की
विधायक सखलेचा ने इस अवसर पर एक लाख रुपए की सहयोग राशि शाही सवारी आयोजन समिति को देने की घोषणा की आयोजन समिति के लोगों ने किया विधायक सखलेचा का स्वागत अभिनन्दन
*आज के मुख्य आकर्षण के केंद्र ये रहे*
तिलस्वां चौराहे पर बनी श्री खाटू श्याम बाबा का अलौकिक दरबार, अघोरी पार्टी, भव्य आदियोगी प्रतिमा, राधा कृष्ण चलित झांकी, भगवान बाहुबली हनुमान, मां कालका की झांकी, शाही नन्दी, शाही बग्गी, मस्का बैंड, चलित झाकियां, आकर्षक लाइटिंग,डीजे,घोड़े, जिले का प्रसिद्ध सांवरिया अनिल बैंड के मधुर भजन, हाथी की सवारी, सवारी मार्ग पर भव्य आतिशबाजी, भस्म रमैया मंडल के कलाकारो द्वारा आकर्षक नृत्य शाही सवारी के प्रमुख आकर्षण का केंद्र रहे।
*प्रशासन की रही चाक चौबंद व्यवस्था*
शाही सवारी मार्गों पर सवारी में आने जाने वाले भक्त जनों की व्यवस्था के लिए पुलिस प्रशासन, राजस्व विभाग, नगर परिषद अमला पुरी तरह चाक चौबंद रहा ओर कानून व्यवस्था को बनाए रखी। पुलिस पुरी तरह सक्रिय दिखाई दी
शाही सवारी देर रात नंदीश्वर महादेव पर पहुंची जहां भगवान भोलेनाथ ओर माता पार्वती की महाआरती करने के पश्चात महा प्रसादी का वितरण किया गया।
रिपोर्ट : दिनेश जोशी