जावी - नीमच जिला मुख्यालय से 12 किलोमीटर की दूरी पर स्थित कमल सरोवर की नगरी जावी के जावी - सरवानिया महाराज मार्ग पर स्थित ऐतिहासिक श्री गुर्जरखेड़ा धाम जावी पर मन्दिर के पाठोत्सव एवं श्री गुर्जरखेड़ा सरकार का अवतरण महोत्सव 15 जनवरी, बुधवार को भव्य स्वरूप में मनाया जाएगा। उक्त संदर्भ में जानकारी देते हुए श्री गुर्जरखेड़ा धाम मन्दिर प्रबंध समिति एवं सेवादार समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि आगामी 14 व 15 जनवरी को दो दिवसीय महोत्सव निमित्त मन्दिर को विद्युत साज सज्जा से आकर्षक सजाया जाएगा। 14 जनवरी को सायं में भजन संध्या होगी। 15 जनवरी को प्रातः 11 बजे से पूजन अर्चन, दोपहर 12:15 बजे महाआरती, दोपहर 01 बजे से भंडारा प्रारंभ होगा। महाआरती के पश्चात श्री गुर्जरखेड़ा धाम पर विराजित देव एवं श्री गुर्जरखेड़ा सरकार पंडाजी घनश्याम लौहार के तन में पधारेंगे और उपस्थित भक्तों को सुखमय जीवन का आशीष देंगे।
ततपश्चात सायं 04 बजे आकर्षक विद्युत साज सज्जा से सुसज्जित रथ में दोनों देव के वेवाड़ को विराजित कर डीजे - ढोल धमाकों के साथ नगर भ्रमण के लिये सवारी निकलेगी। अवतरण महोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में सांवरियाजी मन्दिर मण्डफिया के मुख्य पुजारी कमलेश वैष्णव का सानिध्य प्राप्त होगा। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्य श्रीमती मनीषा धाकड़ नीमच, भाजपा सरवानिया महाराज - मोरवन मंडल अध्यक्ष अर्जुन माली, भाजपा उत्तर मंडल अध्यक्ष विश्वास पाटीदार, नगर परिषद रामपुरा अध्यक्ष श्रीमती सीमा जागीरदार, सरवानिया महाराज नगर परिषद अध्यक्ष रूपेंद्र जैन, पटवारी मनोज तोमर जावी, ग्राम पंचायत धनेरिया कलां सरपंच राजेश अजमेरा, ग्राम पंचायत बोरखेड़ी कलां सरपंच भोपाल अहीर, ग्राम पंचायत जावी सरपंच प्रतिनिधि शोभाराम खाती का आतिथ्य प्राप्त होगा। आयोजन समिति सभी भक्तों से अनुरोध करती है कि अधिकाधिक संख्या में उपस्थित होकर धर्म लाभ लेवें और अपने जीवन को धन्य करें। उक्त जानकारी श्री गुर्जरखेड़ा धाम मन्दिर प्रबंध समिति प्रवक्ता दिलीप पाटीदार जावी ने दी।
धर्म : श्री गुर्जरखेड़ा धाम पर पाठोत्सव एवं श्री गुर्जरखेड़ा सरकार का अवतरण महोत्सव 15 जनवरी को....
जावी - नीमच जिला मुख्यालय से 12 किलोमीटर की दूरी पर स्थित कमल सरोवर की नगरी जावी के जावी - सरवानिया महाराज मार्ग पर स्थित ऐतिहासिक श्री गुर्जरखेड़ा धाम जावी पर मन्दिर के पाठोत्सव एवं श्री गुर्जरखेड़ा सरकार का अवतरण महोत्सव 15 जनवरी, बुधवार को भव्य स्वरूप में मनाया जाएगा। उक्त संदर्भ में जानकारी देते हुए श्री गुर्जरखेड़ा धाम मन्दिर प्रबंध समिति एवं सेवादार समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि आगामी 14 व 15 जनवरी को दो दिवसीय महोत्सव निमित्त मन्दिर को विद्युत साज सज्जा से आकर्षक सजाया जाएगा। 14 जनवरी को सायं में भजन संध्या होगी। 15 जनवरी को प्रातः 11 बजे से पूजन अर्चन, दोपहर 12:15 बजे महाआरती, दोपहर 01 बजे से भंडारा प्रारंभ होगा। महाआरती के पश्चात श्री गुर्जरखेड़ा धाम पर विराजित देव एवं श्री गुर्जरखेड़ा सरकार पंडाजी घनश्याम लौहार के तन में पधारेंगे और उपस्थित भक्तों को सुखमय जीवन का आशीष देंगे।
ततपश्चात सायं 04 बजे आकर्षक विद्युत साज सज्जा से सुसज्जित रथ में दोनों देव के वेवाड़ को विराजित कर डीजे - ढोल धमाकों के साथ नगर भ्रमण के लिये सवारी निकलेगी। अवतरण महोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में सांवरियाजी मन्दिर मण्डफिया के मुख्य पुजारी कमलेश वैष्णव का सानिध्य प्राप्त होगा। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्य श्रीमती मनीषा धाकड़ नीमच, भाजपा सरवानिया महाराज - मोरवन मंडल अध्यक्ष अर्जुन माली, भाजपा उत्तर मंडल अध्यक्ष विश्वास पाटीदार, नगर परिषद रामपुरा अध्यक्ष श्रीमती सीमा जागीरदार, सरवानिया महाराज नगर परिषद अध्यक्ष रूपेंद्र जैन, पटवारी मनोज तोमर जावी, ग्राम पंचायत धनेरिया कलां सरपंच राजेश अजमेरा, ग्राम पंचायत बोरखेड़ी कलां सरपंच भोपाल अहीर, ग्राम पंचायत जावी सरपंच प्रतिनिधि शोभाराम खाती का आतिथ्य प्राप्त होगा। आयोजन समिति सभी भक्तों से अनुरोध करती है कि अधिकाधिक संख्या में उपस्थित होकर धर्म लाभ लेवें और अपने जीवन को धन्य करें। उक्त जानकारी श्री गुर्जरखेड़ा धाम मन्दिर प्रबंध समिति प्रवक्ता दिलीप पाटीदार जावी ने दी।