जावी - दीन दुखियों के शरण स्थल ऐतिहासिक श्री गुर्जरखेड़ा धाम पर प्रतिवर्ष अनुसार श्री गुर्जरखेड़ा सरकार के अवतरण महोत्सव के पश्चात गतवर्ष का लेखाजोखा और आगामी वर्ष की योजना बैठक संपन्न हुई। बैठक में गतवर्ष संपन्न हुए सभी उत्सव एवं कार्यक्रमों का वार्षिक लेखाजोखा कोषाध्यक्ष घनश्याम लौहार ने प्रस्तुत किया गया। तत्पश्चात सर्व सहमति से स्वैच्छिक सेवादार का निर्वाचन हुआ और सेवादारों में से सर्वसहमति से मन्दिर प्रबंधन समिति सर्वेसर्वा लीलाशंकर (शंकरलाल) रावत पिपलिया चारण, बाबूलाल राठौर जावी, अध्यक्ष दीनू (रजनीश) शर्मा पिपलोन, उपाध्यक्ष रोशनलाल खाती जावी, कोषाध्यक्ष घनश्याम लौहार (पंडाजी) जावी, सह कोषाध्यक्ष ईश्वर सेन जावी, सचिव सुनील राठौर बरथुन, सह सचिव पीयूष विश्वकर्मा नीमच, प्रवक्ता दिलीप पाटीदार जावी, सेवादार समिति अध्यक्ष शांतिलाल खाती जावी, उपाध्यक्ष राकेश लौहार (मन्दिर पुजारी) जावी को नियुक्त किया गया साथ ही सर्वसहमति से स्वेच्छिक सेवादारों में मदनलाल विश्वकर्मा नीमच, अनिल व्यास जावी, दीपक विश्वकर्मा नीमच, देवीलाल माली नीमच, कारूलाल रावत बोरखेड़ी, रामदयाल प्रजापत तलाऊ, पिंटू धनगर रामपुरा, पृथ्वी सेन तलाऊ, मुकेश रावत हड़मन्तीय, भरत राठौर तलाऊ, देवीलाल राठौर जावी, कारूलाल खाती जावी, पीयूष लौहार जावी, शौकीन लौहार जावी, यश सेन जावी, रामनिवास खाती जावी, कन्हैयालाल लौहार जावी, प्रमोद लौहार प्रतापगढ़, फोरुलाल खाती जावी, जितेंद्रसिंह चुंडावत बरेखन को नियुक्त किया गया। उक्त जानकारी श्री गुर्जरखेड़ा धाम मन्दिर प्रबंध समिति प्रवक्ता दिलीप पाटीदार जावी ने दी।
|