नीमच ।श्री धर्म रत्न पार्श्वनाथ साधना स्थली जमुनिया में साध्वी प्रियदर्शनी श्री जी महाराज साहब की शुभ शिष्या साध्वी हित दर्शना श्री जी महाराज साहब एवं मधुर गायिका चारु दर्शना श्री जी महाराज साहब की निश्रा में 12 वां ध्वजारोहण मंगल महोत्सव कार्यक्रम रविवार 12 जनवरी को विभिन्न धार्मिक अनुष्ठानों के साथ आयोजित किया जाएगा कार्यक्रम की पावन श्रृंखला में सुबह 9 बजे बेंडबाजे के साथ भव्य वरघोड़ा, सत्ररभेदी पूजा तथा सुबह 11 बजे ध्वजारोहण का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में राजस्थान के प्रसिद्ध संगीतकार राजेंद्र करणपूरिया एंड पार्टी, विधि कारक अरुण रेवास वाले होंगे। ध्वजा साधार्मिक वात्सल्य एवं संपूर्ण कार्यक्रम के धर्म लाभार्थी मातृ बसंती बाई पिता श्री मदन लाल जी डूंगरवाल के असीम आशीर्वाद से महेश कुमार पारसमल राजकुमार अनिल कुमार सुनील कुमार हेमंत संदीप एडवोकेट अर्पित सिद्धार्थ विकास संजय चिलाती कुमार अयांश डूंगरवाल परिवार छोटी सादड़ी नीमच होंगे।
विनोद सांवला हरवार
धर्म : 12 वां ध्वजारोहण 12 जनवरी को श्री धर्म रत्न पार्श्वनाथ साधना स्थली जमुनिया में
नीमच ।श्री धर्म रत्न पार्श्वनाथ साधना स्थली जमुनिया में साध्वी प्रियदर्शनी श्री जी महाराज साहब की शुभ शिष्या साध्वी हित दर्शना श्री जी महाराज साहब एवं मधुर गायिका चारु दर्शना श्री जी महाराज साहब की निश्रा में 12 वां ध्वजारोहण मंगल महोत्सव कार्यक्रम रविवार 12 जनवरी को विभिन्न धार्मिक अनुष्ठानों के साथ आयोजित किया जाएगा कार्यक्रम की पावन श्रृंखला में सुबह 9 बजे बेंडबाजे के साथ भव्य वरघोड़ा, सत्ररभेदी पूजा तथा सुबह 11 बजे ध्वजारोहण का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में राजस्थान के प्रसिद्ध संगीतकार राजेंद्र करणपूरिया एंड पार्टी, विधि कारक अरुण रेवास वाले होंगे। ध्वजा साधार्मिक वात्सल्य एवं संपूर्ण कार्यक्रम के धर्म लाभार्थी मातृ बसंती बाई पिता श्री मदन लाल जी डूंगरवाल के असीम आशीर्वाद से महेश कुमार पारसमल राजकुमार अनिल कुमार सुनील कुमार हेमंत संदीप एडवोकेट अर्पित सिद्धार्थ विकास संजय चिलाती कुमार अयांश डूंगरवाल परिवार छोटी सादड़ी नीमच होंगे।