नीमच- शहंशाह ए मालवा हजरत मोइनुद्दीन सरकार इंतेजामिया कमेटी द्वारा चार दिवसीय कौमी एकता उर्स मनाया जा रहा है। उक्त जानकारी देते हुए पूर्व पार्षद सईद भाई चौधरी काले , इकबाल कुरैशी ने बताया की हजरत मोइनुद्दीन सरकार के उर्स मे 11 अप्रैल शुक्रवार को मेहफिल-ए शमां में सूफियाना कव्वाली रात 10:00 बजे नमाज ईशा के बाद अकरम उमर कव्वाल पार्टी, गुलाम फरीद पेन्टर उ.प्र,जाफर हुसैन - शादाब हुसैन साबरी, गुलशनाबाद, जावरा कव्वाल पार्टी ने हमारी यह दुआ मेरे ख्वाजा पिया हरा भरा रहे यह चिश्तिया चमन... मिलेगी नौकरी मैं करूं चाकरी,यह तमन्ना हमारी...मेरी झोली भर दे या ख्वाजा तेरे नाम पर मुझे नाज तू गरीब नवाज है...वह अंदाज है यह पीर जिसको देखो वह नजर आता है दीवाना तेरा... ख्वाजा हमें भी अजमेर बुलाना पंजे शक्कर का सदका हमें भी खिलाना..
बेजुबा चिश्तिया मिल गई मुझको निस्बत की जाने जहां सार..आदि अपने कलाम पेश किए। सरकार के आस्थाने पर चादर शरीफ व अकीदत के फूल मियाजी सरकार मंदसौर द्वारा पेश कर दुआ मांगी गई। दोपहर 2:30 बजे से लंगर आयोजन किया गया, जिसमें पहुंचकर जयरिनों ने भाग लिया। नजमा आपा बघाना,फ्रूट मंडी आदि चाहने वालों की तरफ से भी बाबा साहब के आस्तानें पर चादर पेश की गई।
*विद्युत सज्जा बनी आकर्षण का केंद्र-* मोइनुद्दीन सरकार के आस्तानें के बाहर आकर्षक विद्युत सज्जा की गई जो की आते-जाते जायरीनों के लिए आकर्षण का केंद्र बनी रही। इस अवसर पर अध्यक्ष कुलदीप अरोरा, उपाध्यक्ष जाकिर हुसैन, राशिद खान सवा वाले, निगराने आला, कोषाध्यक्ष हुसैन कुरैशी, सह सचिन अब्दुल हकीम सूबी वाले, सचिव इकबाल कुरैशी, पार्षद संगठन मंत्री मेहमूद खान कानोड़, संगठन मंत्री हाजी अ.रज्जाक चौधरी, हाजी इस्लाम तिगाला, सह कोषाध्यक्ष हाजी नौशाद चौधरी, संगठन मंत्री शब्बीर भाई कुरैशी आदि उपस्थित थे।