कोतवाली निम्बाहेड़ा थाना पुलिस की बड़ी कार्यवाही।
चित्तौड़गढ़, । जिले की कोतवाली निम्बाहेड़ा थाना पुलिस ने गुरुवार को हथियार तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करते हुए पंजाब के दो हथियार तस्कर को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से पांच अवैध पिस्टल मय मैग्जीन को जब्त किया है। ट्रक चालक को धोखे में रख अपने बैग व कपड़ो में पिस्टल छिपाकर लिफ्ट ली थी।
पुलिस अधीक्षक श्री सुधीर जोशी ने बताया कि जिले में अवैध गतिविधियों पर नजर रखे व धरपकड़ करने के उद्देश्य से एएसपी सरिता सिंह के निर्देशन व डीएसपी निम्बाहेड़ा बद्रीलाल राव के सुपरविजन में थानाधिकारी कोतवाली निम्बाहेडा राम सुमेर मीणा पु.नि. के निर्देश पर एएसआई सूरज कुमार व पुलिस जाप्ता हैडकानि. हरविन्दर सिंह, कानि. रामचन्द्र, हेमन्त, रामकेश, राकेश, विजयसिंह, शिशपाल, सुरेन्द्र पाल, विक्रम व बहादूर सिंह द्वारा निम्बाहेडा बाईपास हाईवे रोड़ पर नाकाबंदी की जा रही थी। नाकाबंदी के दौरान हाईवे रोड पर नीमच की तरफ से एक संदिग्ध ट्रक को चैक करने हेतु रूकवाया। ट्रक के रुकते ही खलासी साईड से दो व्यक्त्ति उतर कर भागने लगे, तब कानि. रामकेश ने तत्परता दिखाते हुए भागकर उक्त दोनो व्यक्ति को धर दबोचा, दोनो व्यक्ति काफी घबराये हुये लग रहे थे। जिसके पास कोई संदिग्ध वस्तु होने का अन्देशा होने से तलाशी ली गई। पंजाब के होशियारपुर जिले के गढ़शकर थानांतर्गत नगला निवासी 25 वर्षीय अवतार सिंह पुत्र करनेल सिंह जट सिख की तलाशी में उसके कब्जे शुदा काले रंग के बेग के अन्दर तीन पिस्टल मिले तथा उसके साथी पंजाब के होशियारपुर जिले के गढ़शकर थानांतर्गत चाकरोदा निवासी 25 वर्षीय जसवीर ठाकुर पुत्र रणजिन्दर सिंह राजपूत की तलाशी में जसवीर ठाकुर द्वारा पहनी गई पेन्ट की अन्ट में एक पिस्टल मिला व बायें जेब में एक पिस्टल मिला एंव दाहिनी जेब में एक मोबाईल फोन स्कीन टच मिला। दोनो आरोपियों के कब्जे में मिले उक्त अवैध 05 पिस्टल मय मैग्जीन को जब्त कर आरोपी अवतार सिंह व जसवीर ठाकुर को गिरफ्तार किया गया। मामले में गिरफ्तार शुदा आरोपियों का पुलिस रिमाण्ड प्राप्त कर हथियार खरीद फरोख्त के संबंध में विस्तृत अनुसंधान करने पर बड़ी हथियार सप्लायर गैंग का खुलासा होने की सम्भावना है।
ट्रक चालक अर्जुन देव पुत्र दिवानचन्द भाट उम्र 33 साल निवासी सरकारी बालिका विधालय के पास, रावतसर जिला हनुमानगढ़ ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उक्त दोनों आरोपियों ने उसे धोखे में रख उसकी ट्रक में लिफ्ट ली थी। ट्रक चालक अर्जुन देव के पास व ट्रक में कोई अवैधानिक वस्तु नही मिली।