पत्रकार-अर्पित हरदेनिया।
सुसनेर: घर-घर गाय, घर-घर गीता जैसे जीवन मूल्यों को आधार बनाते हुए पूर्व विधायक संतोष जोशी ने गौसंरक्षण व पर्यावरण रक्षा के अपने पांच संकल्पों के तहत एक विशेष पैदल यात्रा की घोषणा की है। शुक्रवार को आयोजित प्रेसवार्ता में उन्होंने बताया कि यह यात्रा मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के गौसेवा के प्रति उठाए गए सराहनीय कदम के प्रति आभार प्रकट करने हेतु आयोजित की जा रही है। जोशी ने बताया कि वे प्रतिदिन भगवान के समक्ष पांच संकल्प लेते हैं— घर-घर तुलसी, घर-घर पीपल, घर-घर शंख, घर-घर गाय और घर-घर गीता। इन संकल्पों के माध्यम से न केवल पर्यावरण संरक्षण बल्कि भारतीय संस्कृति, शिक्षा, स्वास्थ्य और संस्कारों के प्रचार-प्रसार का उद्देश्य है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा अपने जन्मदिवस पर सालरिया गो अभ्यारण में की गई घोषणा कि जो नागरिक अपने घरों में 10 गोवंश का पालन करेंगे उन्हें सरकार ₹40 प्रति गोवंश प्रतिदिन की दर से प्रोत्साहन राशि देगी का स्वागत करते हुए जोशी ने कहा कि यह योजना सड़कों पर घूमती बेसहारा गायों को आश्रय देने की दिशा में एक बड़ा कदम है।
पैदल यात्रा का मार्ग और कार्यक्रम इस प्रकार रहेगा:
21 अप्रैल (सोमवार): मां बगलामुखी मंदिर से छापीहेड़ा
22 अप्रैल (मंगलवार): छापीहेड़ा से खुजनेर
23 अप्रैल (बुधवार): खुजनेर से बोडा
24 अप्रैल (गुरुवार): बोडा से कुरावर रोड पर 20–25 किमी आगे
25 अप्रैल (शुक्रवार): कुरावर से श्यामपुरा
26 अप्रैल (शनिवार): श्यामपुरा से भोपाल की दिशा में 20–25 किमी
27 अप्रैल (रविवार): भोपाल पहुंचकर मुख्यमंत्री का अभिनंदन व यात्रा का समापन
जोशी ने बताया कि वे मां बगलामुखी मंदिर से आशीर्वाद लेकर इस संकल्प यात्रा पर निकलेंगे। यात्रा में प्रतिदिन सुबह और शाम 10 से 15 किलोमीटर की पदयात्रा होगी। इच्छुक नागरिक अपनी सामर्थ्य अनुसार किसी भी दिन या पूरे मार्ग में साथ चल सकते हैं। उन्होंने अपील की कि जो भी बंधु सड़कों से गायों को अपने घर सेवा के लिए लाते हैं वे इस पुण्य कार्य में सहभागी बनें। इस तरह की जानकारी देने वालों से भी उन्होंने संपर्क में रहने का आग्रह किया। अंत में उन्होंने वंदे गौ मातरम् के नारे के साथ गौसेवा को राष्ट्रसेवा बताया और अधिक से अधिक लोगों से जुड़ने की अपील की।