सिंगोली।हनुमान जयंती के पावन अवसर पर नगर स्थित विवेकानंद बाजार में श्री देवतलाई बालाजी मंदिर समिति द्वारा भव्य भजन संध्या का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु देर रात तक भजनों पर झूमते नजर आए।
कार्यक्रम में सुप्रसिद्ध भजन गायक महंत प्रकाश दास जी महाराज (निवाई वाले) को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया था। आयोजन की तैयारियाँ समिति द्वारा लंबे समय से की जा रही थीं। भजन संध्या की शुरुआत रात 10 बजे हुई। करीब 11 बजे मंच पर पधारे महंत जी का स्वागत भाजपा जिला मंत्री अशोक सोनी विक्रम, मंडल अध्यक्ष राधेश्याम मेघवंशी, नगर परिषद अध्यक्ष सुरेश जैन, उपाध्यक्ष मोतीलाल धाकड़, दिनेश जोशी, पार्षद सुनील सोनी, फूल कुमार मलिक, पुष्प बगड़ा, निरंजन शर्मा, निरंजन गिर रजनाती सहित अनेक गणमान्य नागरिकों ने किया।
महंत प्रकाश दास जी के स्वागत में आतिशबाजी की गई। भजनों की शुरुआत से पहले उन्होंने सभी श्रोताओं को राष्ट्रगान के लिए खड़ा किया और "मेरा कर्मा तू, मेरा धर्मा तू" गीत की धुन पर सभी से मोबाइल की लाइट जलाकर भक्तिभाव का वातावरण बना दिया। कार्यक्रम की शुरुआत गणपति वंदना से हुई और बालाजी, शिव, राजा भर्तृहरि, ब्रज के राधा-कृष्ण और अन्य देवी-देवताओं के भजनों ने माहौल को पूरी तरह भक्तिमय बना दिया। "रंजो ग़म के मेले हैं..." जैसे भजन ने भी श्रोताओं को भावविभोर कर दिया।
भजनों के दौरान महंत प्रकाश दास जी ने श्रोताओं को संबोधित करते हुए कहा कि वे बांसवाड़ा से आए हैं, जहाँ 52 ट्रक गौवंश को मध्यप्रदेश सरकार के सहयोग से बचाया गया। उन्होंने भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित करने और गाय माता को राष्ट्र माता का दर्जा दिए जाने की माँग भी मंच से रखी।
कार्यक्रम का सफल संचालन प्राचार्य राजेंद्र जोशी ने किया। इस अवसर पर सिंगोली के साथ-साथ झांतला, बोराव, कदवासा, बेगूं, बिजौलिया, रावतभाटा आदि गांवों से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।