सुसनेर कृषि उपज मंडी में एक व्यापारी के 16 कट्ठा गेहूं चोरी होने के मामले में कार्रवाई न होने से नाराज़ गल्ला व्यापारियों ने शनिवार को एक घंटे तक बोली बंद रखकर विरोध दर्ज कराया। जानकारी के अनुसार सादलपुर निवासी व्यापारी भावसिंह जाती सोंधिया, जो श्री बालाजी ट्रेडर्स (लाइसेंस क्रमांक 18) के अंतर्गत कृषि उपज की खरीदी करते हैं। उन्होंने आरोप लगाया है कि उनका गेहूं मंडी परिसर में संग्रहित किया गया था। 16 अप्रैल की रात अज्ञात चोरों द्वारा 16 कट्ठा गेहूं चोरी कर लिया गया। व्यापारी द्वारा गुरुवार को सुसनेर थाने में लिखित शिकायत दी गई। लेकिन पुलिस द्वारा कोई एफआईआर दर्ज नहीं की गई। इसको लेकर शनिवार को मंडी के समस्त गल्ला व्यापारियों ने एकजुट होकर विरोध स्वरूप एक घंटे तक मंडी में बोली बंद रखी। स्थिति की जानकारी लगते ही थाना प्रभारी केसर राजपूत मौके पर पहुंचीं और व्यापारियों को समझाइश देते हुए उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। आश्वासन के बाद व्यापारियों ने दोबारा मंडी में बोली शुरू की। व्यापारियों की मांग है कि मंडी परिसर में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया जाए और चोरी की घटनाओं पर तुरंत कार्रवाई हो ताकि व्यापारियों का भरोसा बना रहे।
सुसनेर : गेहूं चोरी पर व्यापारियों का फूटा गुस्सा, मंडी में एक घंटे तक बोली बंद, एफआईआर नहीं दर्ज होने पर व्यापारियों का विरोध
सुसनेर कृषि उपज मंडी में एक व्यापारी के 16 कट्ठा गेहूं चोरी होने के मामले में कार्रवाई न होने से नाराज़ गल्ला व्यापारियों ने शनिवार को एक घंटे तक बोली बंद रखकर विरोध दर्ज कराया। जानकारी के अनुसार सादलपुर निवासी व्यापारी भावसिंह जाती सोंधिया, जो श्री बालाजी ट्रेडर्स (लाइसेंस क्रमांक 18) के अंतर्गत कृषि उपज की खरीदी करते हैं। उन्होंने आरोप लगाया है कि उनका गेहूं मंडी परिसर में संग्रहित किया गया था। 16 अप्रैल की रात अज्ञात चोरों द्वारा 16 कट्ठा गेहूं चोरी कर लिया गया। व्यापारी द्वारा गुरुवार को सुसनेर थाने में लिखित शिकायत दी गई। लेकिन पुलिस द्वारा कोई एफआईआर दर्ज नहीं की गई। इसको लेकर शनिवार को मंडी के समस्त गल्ला व्यापारियों ने एकजुट होकर विरोध स्वरूप एक घंटे तक मंडी में बोली बंद रखी। स्थिति की जानकारी लगते ही थाना प्रभारी केसर राजपूत मौके पर पहुंचीं और व्यापारियों को समझाइश देते हुए उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। आश्वासन के बाद व्यापारियों ने दोबारा मंडी में बोली शुरू की। व्यापारियों की मांग है कि मंडी परिसर में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया जाए और चोरी की घटनाओं पर तुरंत कार्रवाई हो ताकि व्यापारियों का भरोसा बना रहे।