|
कंजार्डा । नीमच जिले के मनासा थाना की पुलिस चौकी कंजार्डा में बालाजी मंदिर झोपड़ियां से विगत रात्रि में अज्ञात चोर माइक सेट का एमफ्लीफायर चुरा ले गए। मिली जानकारी के अनुसार झोपड़ियां स्थित बालाजी मंदिर से विधायक निधि से प्राप्त माइक सेट का एफ़लिफायर जिसकी कीमत 18000 हजार रुपए है जो चोर रात्री मंदिर से चुरा ले गए।एक दिन पूर्व गोशाला से एक क्विंटल सलियां चुरा ले गए पुलिस की निष्क्रियता के कारण हो रहा है।पुलिस अपनी चौकी में मस्त ओर गांव में चोर मस्त। पुलिस अधीक्षक भी इस ध्यान नहीं दे रहे है कंजार्डा पुलिस चौकी अंतर्गत विगत 2 वर्ष में खेतों से डोडा चोरी का मामल खसखस चोरी घरों से जेवरात चोरी का मामला हो पुलिस आज तक एक भी चोरी का खुलासा नहीं कर सकी ग्रामीणों में पुलिस के प्रति रोष व्याप्त है ऐसा ही चलता रहा तो कभी भी पुलिस चौकी का घेराव किया जा सकता है।चोर को पकड़ कर ग्रामीणों ने पुलिस को सुपुर्द किया उनसे भी पुलिस चोरी कबूल नहीं करवा सकी जबकि ग्रामीणों को कहना था कि एक चोर है।जिला पुलिस अधीक्षक से ग्रामीणों ने मांग की है कि स्थानीय चौकी पर पदस्थ स्टाफ को बदला जाए। |