नीमच : अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा जिला नीमच एवं राजपूत समाज नीमच के तत्वाधान में खेल प्रतिभा को निखारने के उद्देश्य से पहली बार क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन में 27- 28 व 29 दिसंबर को दशहरा मैदान नीमच पर प्रतिदिन सुबह 8 सेशाम 5 बजे तक 5 मैचआयोजित किये रहे हैं। रणजीत सिंह तंवर बबली ने बताया कि क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजन समिति पदाधिकारीयों की उपस्थिति में अतिथियों द्वारा क्रिकेट प्रतियोगिता में शामिल खिलाड़ियों की टीम कप्तान के साथ परिचय प्राप्त किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ श्री करणी माता देशनोक एवं महाराणा प्रताप के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर अतिथियों द्वारा किया गया। कार्यक्रम में रावत दिग्विजय सिंह पिपलियारावजी, विधायक ठा.सा. दिलीप सिंह परिहार, एडवोकेट लक्ष्मण सिंह भाटी, ठा.जगजित सिंह आमलीखेड़ा, ठाकुर कैलाश सिंह जी आंकली , ठाकुर महेंद्र सिंह जी राठौड़ ,राम सिंह जी शेखावत, ठाकुर हिरेंद्र सिंह हिरू बना,भोपाल सिंह राठौड़ पडदा, राजेंद्र सिंह चुंडावत पडदा, सत्येंद्र सिंह पतलासी ,धर्मवीर सिंह (डीपी बना),आर आई विक्रम सिंह भदौरिया , रोहित प्रताप सिंह जमुनियारावजी, चतर सिंह जी गहलोत , मंचासिन थे।प्रतियोगिता का प्रथम मैच सुबह 9बजे प्रारंभ हुआ। इसमें अड़मालिया और पालरा खेड़ा की टीम के बीच संघर्ष मय मुकाबला हुआ। अडमालिया टीम ने पहले खेलते हुए 4 विकेट के नुकसान पर 77 रन बनाए। जवाब में पालराखेड़ा टीम के खिलाड़ी 7 विकेट के नुकसान पर 64 रन पर ही ढेर हो गए। और मैचअडमालिया टीम ने 13 रन से जीत लिया। प्रतियोगिता के दूसरे मैच में आकली की टीम ने 8 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर92 रन बनाए। जवाब में आमली खेड़ा की टीम 64 रन बनाकर ऑल आउट हो गई । आकली की टीम ने 30 रन के अंतर से मैच जीत लिया। तीसरा मैच रुपपूरा और बावल के मध्य ,चतुर्थ मैच खोर और महागढ़ के बीच, पंचम मैच अमावली महल और बघाना नीमच के बीच, पांच प्रतियोगिता राज्पूताना वारियर्स और जीरन के बीच खेला गया। इस अवसर पर कुंवर हिम्मत सिंह चंद्रावत, कुंवर संदीप सिंह पंवार, कमल सिंह चुंडावत, जयपाल सिंह राणावत, करण सिंह आक्या , युवराज सिंह तंवर , ईश्वर सिंह जीरन सहित संगठन के अनेक पदाधिकारी उपस्थित थे। क्रिकेट प्रतियोगिता में विभिन्न टीमें भाग लें रही है। जिसमें प्रमुख रूप से डी एंड डी इलेवन, फ्रेंड इलेवन, स्टार ईलेवन, राजपूताना वारियर्स ईलेवन, रूपपुरा ईलेवन, आकली ईलेवन, जय माता दी ईलेवन, बाणेश्वरी ईलेवन, रॉयल ईलेवन, सनशाइन क्लब ईलेवन, राइफल ईलेवन, रॉयल बना ईलेवन, जय मां गोरजा ईलेवन खोर, जमुनिया रावजी इलेवन , जीरन इलेवन , सरदार क्रिकेट क्लब खेल रही है .
|