नीमच : प्राचीन मंदिरों की नगरी समीपस्थ ग्राम बरूखेडा में स्थित श्री नवग्रह शनि मंदिर का 11वां स्थापना दिवस आगामी 3 मार्च को विभिन्न आयोजनों के साथ भव्य रूप से मनाया जाएगा। आयोजन समिति के प्रमुख सदस्य एवं सरपंच प्रतिनिधि मांगीलाल माली व मंदिर के पुजारी पं. ओमप्रकाश जोशी ने बताया कि 3 मार्च को श्री नवग्रह शनि मंदिर का स्थापना दिवस मनाया जाएगा। जिसके अंतर्गत मंदिर पर प्रातः 5:00 बजे से श्री शनिदेव का अभिषेक किया जाएगा। उसके पश्चात 8:00 बजे से कलश एवं शोभायात्रा निकाली जाएगी। जिसमें न्याय के देवता भगवान श्री शनिदेव अपने पूरे लाव लश्कर के साथ गांव का भ्रमण करेंगे और अपने भक्तों का हाल-चाल जानेंगे। शोभा यात्रा के पश्चात 10:00 बजे से मंदिर परिसर में हवन का आयोजन होगा। उसके पश्चात दोपहर दो से देर शाम तक विशाल भंडारा आयोजित होगा। संध्या को महा आरती होगी, उसके पश्चात रात्रि 8:00 बजे से भव्य भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। जिसमें प्रसिद्ध भजन गायक राजू मस्ताना, महेश कुमावत, सुरेश माली एवं अनीता माली- मंदसौर द्वारा मधुर संगीत के साथ भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी। स्थापना दिवस को लेकर मंदिर समिति द्वारा सभी तैयारियां पूर्ण की जा रही है, जो अंतिम दौर में चल रही है। आयोजन समिति द्वारा स्थापना दिवस के अवसर पर मंदिर को विशेष रूप से सजाया जाएगा वही मंदिर में विराजमान भगवान श्री शनिदेव की प्रतिमा का मनमोहक श्रृंगार किया जाएगा।
KBC
धर्म : बरूखेडा में नवग्रह शनि मंदिर का स्थापना दिवस 3 को मनेगा, होंगे विभिन्न आयोजन
नीमच : प्राचीन मंदिरों की नगरी समीपस्थ ग्राम बरूखेडा में स्थित श्री नवग्रह शनि मंदिर का 11वां स्थापना दिवस आगामी 3 मार्च को विभिन्न आयोजनों के साथ भव्य रूप से मनाया जाएगा। आयोजन समिति के प्रमुख सदस्य एवं सरपंच प्रतिनिधि मांगीलाल माली व मंदिर के पुजारी पं. ओमप्रकाश जोशी ने बताया कि 3 मार्च को श्री नवग्रह शनि मंदिर का स्थापना दिवस मनाया जाएगा। जिसके अंतर्गत मंदिर पर प्रातः 5:00 बजे से श्री शनिदेव का अभिषेक किया जाएगा। उसके पश्चात 8:00 बजे से कलश एवं शोभायात्रा निकाली जाएगी। जिसमें न्याय के देवता भगवान श्री शनिदेव अपने पूरे लाव लश्कर के साथ गांव का भ्रमण करेंगे और अपने भक्तों का हाल-चाल जानेंगे। शोभा यात्रा के पश्चात 10:00 बजे से मंदिर परिसर में हवन का आयोजन होगा। उसके पश्चात दोपहर दो से देर शाम तक विशाल भंडारा आयोजित होगा। संध्या को महा आरती होगी, उसके पश्चात रात्रि 8:00 बजे से भव्य भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। जिसमें प्रसिद्ध भजन गायक राजू मस्ताना, महेश कुमावत, सुरेश माली एवं अनीता माली- मंदसौर द्वारा मधुर संगीत के साथ भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी। स्थापना दिवस को लेकर मंदिर समिति द्वारा सभी तैयारियां पूर्ण की जा रही है, जो अंतिम दौर में चल रही है। आयोजन समिति द्वारा स्थापना दिवस के अवसर पर मंदिर को विशेष रूप से सजाया जाएगा वही मंदिर में विराजमान भगवान श्री शनिदेव की प्रतिमा का मनमोहक श्रृंगार किया जाएगा।