कंजार्डा। कंजार्डा पठार पर आग जनी की घटनाएं दिन में दिन बढ़ती जा रही है । आज दिन में विद्युत तारों के आपस में टकराने के कारण आगजनी की घटना हुई जिसमें 2 हेक्टेयर खेत की फसल जलकर राख हो गई।वही खेत में 2 ट्राली के लगभग पड़ा सुखला भी जलकर राख हो गया। मिली जानकारी के अनुसार ग्यारसीदास पिता मोहनदास बैरागी, एवं कृपसिंधु पिता मोहनदास बैरागी के 2 हेक्टेयर खेत के गेहूं ओर पास में खेत में रखा रवि पिता दशरथ बैरागी का लगभग 3 ट्राली सुखला जल कर राख हो गया।पूर्व में विद्युत मंडल के अधिकारी को इस मामले में शिकायत भी की थी किंतु अधिकारी ने उक्त शिकायत को 181 पर से हटवालिया ओर लोगों को धोखे में रखा की आप के खेत में पोल लगा दिया जाएगा लेकिन उनकी इस लापरवाही का नतीजा आज किसानों को भुगतना पड़ रहा है।आग इतनी भंयकर थी कि उसे बुझा पाना असम्भव था लेकिन ग्रामीणों के ओर फायरब्रिगेड की सहयोग से आग पर काबू पाया गया।यदि आग पर समय रहते काबू पलिया नहीं तो पठार पर भारी नुकसान होता।ग्रामीणों ने शासन से मांग की है कि किसानों को उनकी फसल की नुकसानी की भरपाई करना चाहिए।
मुझे घटना की जानकारी मिली है मैने निर्देश कर दिया है कि वहां एक पोल शीघ्र लगाया जावे, जितना हो सकेगा उतना सहयोग करने की कोशिश करूंगा।इस संबंध में एक आवेदन ग्राम पंचायत में ओर विद्युत मंडल में दे ताकि आगे कार्यवाही की जा सके।
नवल शर्मा जेई कंजार्डा डीसी
देश : विद्युत तारों के टकराने से दो हेक्टर खेत की फसल के गेहूं जलकर राख हो गए शासन से मुआवजे की मांग की गई
कंजार्डा। कंजार्डा पठार पर आग जनी की घटनाएं दिन में दिन बढ़ती जा रही है । आज दिन में विद्युत तारों के आपस में टकराने के कारण आगजनी की घटना हुई जिसमें 2 हेक्टेयर खेत की फसल जलकर राख हो गई।वही खेत में 2 ट्राली के लगभग पड़ा सुखला भी जलकर राख हो गया। मिली जानकारी के अनुसार ग्यारसीदास पिता मोहनदास बैरागी, एवं कृपसिंधु पिता मोहनदास बैरागी के 2 हेक्टेयर खेत के गेहूं ओर पास में खेत में रखा रवि पिता दशरथ बैरागी का लगभग 3 ट्राली सुखला जल कर राख हो गया।पूर्व में विद्युत मंडल के अधिकारी को इस मामले में शिकायत भी की थी किंतु अधिकारी ने उक्त शिकायत को 181 पर से हटवालिया ओर लोगों को धोखे में रखा की आप के खेत में पोल लगा दिया जाएगा लेकिन उनकी इस लापरवाही का नतीजा आज किसानों को भुगतना पड़ रहा है।आग इतनी भंयकर थी कि उसे बुझा पाना असम्भव था लेकिन ग्रामीणों के ओर फायरब्रिगेड की सहयोग से आग पर काबू पाया गया।यदि आग पर समय रहते काबू पलिया नहीं तो पठार पर भारी नुकसान होता।ग्रामीणों ने शासन से मांग की है कि किसानों को उनकी फसल की नुकसानी की भरपाई करना चाहिए।
मुझे घटना की जानकारी मिली है मैने निर्देश कर दिया है कि वहां एक पोल शीघ्र लगाया जावे, जितना हो सकेगा उतना सहयोग करने की कोशिश करूंगा।इस संबंध में एक आवेदन ग्राम पंचायत में ओर विद्युत मंडल में दे ताकि आगे कार्यवाही की जा सके।