भीलवाड़ा (राजकुमार गोयल)। दुर्गाष्टमी के पावन अवसर पर सेन समाज की प्रमुख संस्था सेन युवा एकता मंच की कार्यकारिणी का विस्तार किया गया। यह महत्वपूर्ण बैठक जिलाध्यक्ष अश्विनी कुमार सेन की अध्यक्षता में संत शिरोमणि सेन जी महाराज मंदिर, आमलियों की बाड़ी, भीलवाड़ा में आयोजित की गई। बैठक में समाजसेवा और संगठन को मजबूत बनाने को लेकर विस्तार से चर्चा की गई और नई टीम की घोषणा सर्वसम्मति से की गई।
बैठक में मंच के कार्यकारी अध्यक्ष तुषार सेन (आदर्शनगर) द्वारा नवगठित कार्यकारिणी की घोषणा की गई। जिसमें मीडिया प्रभारी के रूप में दिनेश सेन (उपरेड़ा), जिला प्रवक्ता सर्वेश सेन (कालियास), विधि सलाहकार सुनील खलवा (बनेड़ा), प्रचार मंत्री यश सेन (रमाविहार), कार्यालय प्रभारी अभिषेक सेन (पुलिस लाइन), तथा सह संगठन मंत्री के रूप में शिवराज सेन (बुढ़) को मनोनीत किया गया।
बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों ने संगठन को और अधिक सशक्त एवं सक्रिय बनाने हेतु अपने-अपने विचार व्यक्त किए। वक्ताओं ने कहा कि सेन युवा एकता मंच का उद्देश्य समाज के युवाओं को संगठित करना, सामाजिक सरोकारों में भागीदारी बढ़ाना तथा शिक्षा, रोजगार और संस्कृति के क्षेत्र में सक्रिय योगदान देना है।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में समाज के कार्यकर्ता उपस्थित रहे। जिनमें विकास सेन (पांसल), महादेव सेन, दीपक लाखोला, महावीर सेन, यशोवर्धन सेन, सागर सेन, मुकेश सेन, रोहित सेन, लक्की सेन, सुनील गुलमंडी, अशोक सेन, गोपाल सेन, गौतम सेन आदि प्रमुख रूप से शामिल थे।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए जिलाध्यक्ष अश्विनी कुमार सेन ने नवगठित टीम को बधाई दी और अपेक्षा जताई कि नई कार्यकारिणी समाजहित में अपनी जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा और ऊर्जा के साथ निभाएगी। बैठक के अंत में सभी ने सामूहिक रूप से सेन समाज की एकजुटता और प्रगति के लिए काम करने का संकल्प लिया।