रतलाम के धामनोद नगर में पिछले कई दिनों से आवारा शिकारी कुत्तों के आंतक से जहां पशुपालक नागरिक परेशान हैं वहीं नगर परिषद धामनोद के स्वास्थ्य शाखा की लापरवाही और सीएमओ की कार्यशैली के कारणवश पनपा पशुपालकों एवं नागरिकों में आक्रोश पुलिस प्रशासन ने सूझबूझ दिखाते हुए समझाइश से मामला शांत किया
मामला नगर परिषद धामनोद का हो कर आवारा शिकारी कुत्तों के आंतक से संबंधित है नगर में शिकारी कुत्तों द्वारा आयें दिन पालतू पशुओं का शिकार कर रहे हैं जिसमें आवारा कुत्तों का अधिकांश शिकार पालतू गोवंश बन रहें हैं इस विषय में नागरिकों ने सीएमओ पूजा गोयल को पूर्व में भी ज्ञापन सौंप कर आवारा शिकारी कुत्तों का प्रबंध करने की मांग कि गई थी वहीं पशुपालकों द्वारा सीएम हेल्पलाइन पर भी शिकायत कराई गई है इस विषय में नगर परिषद द्वारा नगर से शिकारी श्वान पकड़वाने की इतिश्री पूरी की गई वहीं शिकारी कुत्तों को नहीं पकड़े जाने के फलस्वरूप बुधवार सुबह शिकारी कुत्तों ने एक गोवंश को अपना शिकार बना लिया जिससे नागरिकों व पशुपालकों में नगर परिषद के खिलाफ आक्रोश पनपा और एक मत हो कर मृत गोवंश को नगर परिषद कार्यालय परिसर पर ले जाकर नगर परिषद कार्यालय का घेराव करने के लिए निकले थे तभी पुलिस प्रशासन ने तत्परता दिखाते हुए पशुपालकों एवं नागरिकों को नगर परिषद कार्यालय के मुख्य गेट के बाहर रोक कर समझाइश दी गई
सुचना मिलते ही नीलम बघेल एसडीओपी सैलाना दल-बदल के साथ मौके पर पहुंची और नागरिकों की समस्या का तुरंत समाधान करने का आश्वासन दिया और मृत गोवंश की अंत्येष्टि करने की समझाइश दी गई तब जाकर नागरिक मृत गोवंश की अंत्येष्टि करने को राजी हुए और पुलिस प्रशासन और नगर परिषद प्रशासन की मौजूदगी में मृत गोवंश की अंत्येष्टि की गई
इस दौरान सीएमओ पूजा गोयल नगर परिषद धामनोद अर्जुन सेमलिया थाना प्रभारी सरवन निरीक्षक मनीष डाबर पुलिस लाइन रतलाम इंचार्ज थाना प्रभारी उपनिरीक्षक आर पी सारस्वत उपनिरीक्षक आनंद बागवान चौकी प्रभारी धामनोद दलबल के साथ उपस्थित थे पशु चिकत्सक डॉक्टर विद्या चारेल सैलाना द्वारा मृत गोवंश का पीएम किया गया नगर परिषद द्वारा बुधवार शाम से आवारा शिकारी कुत्तों को पकड़ने की कार्रवाई शुरू कर दी गई वहीं नगर परिषद सीएमओ की कार्यशैली से नाराज़ नागरिकों द्वारा सीएमओ पूजा गोयल के विरुद्ध एक शिकायती आवेदन भी ग्रामीण एसडीएम के नाम दिया है
लेवेन्द्र सिंह शेखावत पप्पू भैया SSE NEWS रतलाम जिला ब्यूरो चीफ 9926340080
देश : कुत्तों के आंतक और सीएमओ की कार्यशैली से नागरिकों में आक्रोश.........पुलिस प्रशासन ने सूझबूझ से मामला किया शांत
रतलाम के धामनोद नगर में पिछले कई दिनों से आवारा शिकारी कुत्तों के आंतक से जहां पशुपालक नागरिक परेशान हैं वहीं नगर परिषद धामनोद के स्वास्थ्य शाखा की लापरवाही और सीएमओ की कार्यशैली के कारणवश पनपा पशुपालकों एवं नागरिकों में आक्रोश पुलिस प्रशासन ने सूझबूझ दिखाते हुए समझाइश से मामला शांत किया
मामला नगर परिषद धामनोद का हो कर आवारा शिकारी कुत्तों के आंतक से संबंधित है नगर में शिकारी कुत्तों द्वारा आयें दिन पालतू पशुओं का शिकार कर रहे हैं जिसमें आवारा कुत्तों का अधिकांश शिकार पालतू गोवंश बन रहें हैं इस विषय में नागरिकों ने सीएमओ पूजा गोयल को पूर्व में भी ज्ञापन सौंप कर आवारा शिकारी कुत्तों का प्रबंध करने की मांग कि गई थी वहीं पशुपालकों द्वारा सीएम हेल्पलाइन पर भी शिकायत कराई गई है इस विषय में नगर परिषद द्वारा नगर से शिकारी श्वान पकड़वाने की इतिश्री पूरी की गई वहीं शिकारी कुत्तों को नहीं पकड़े जाने के फलस्वरूप बुधवार सुबह शिकारी कुत्तों ने एक गोवंश को अपना शिकार बना लिया जिससे नागरिकों व पशुपालकों में नगर परिषद के खिलाफ आक्रोश पनपा और एक मत हो कर मृत गोवंश को नगर परिषद कार्यालय परिसर पर ले जाकर नगर परिषद कार्यालय का घेराव करने के लिए निकले थे तभी पुलिस प्रशासन ने तत्परता दिखाते हुए पशुपालकों एवं नागरिकों को नगर परिषद कार्यालय के मुख्य गेट के बाहर रोक कर समझाइश दी गई
सुचना मिलते ही नीलम बघेल एसडीओपी सैलाना दल-बदल के साथ मौके पर पहुंची और नागरिकों की समस्या का तुरंत समाधान करने का आश्वासन दिया और मृत गोवंश की अंत्येष्टि करने की समझाइश दी गई तब जाकर नागरिक मृत गोवंश की अंत्येष्टि करने को राजी हुए और पुलिस प्रशासन और नगर परिषद प्रशासन की मौजूदगी में मृत गोवंश की अंत्येष्टि की गई
इस दौरान सीएमओ पूजा गोयल नगर परिषद धामनोद अर्जुन सेमलिया थाना प्रभारी सरवन निरीक्षक मनीष डाबर पुलिस लाइन रतलाम इंचार्ज थाना प्रभारी उपनिरीक्षक आर पी सारस्वत उपनिरीक्षक आनंद बागवान चौकी प्रभारी धामनोद दलबल के साथ उपस्थित थे पशु चिकत्सक डॉक्टर विद्या चारेल सैलाना द्वारा मृत गोवंश का पीएम किया गया नगर परिषद द्वारा बुधवार शाम से आवारा शिकारी कुत्तों को पकड़ने की कार्रवाई शुरू कर दी गई वहीं नगर परिषद सीएमओ की कार्यशैली से नाराज़ नागरिकों द्वारा सीएमओ पूजा गोयल के विरुद्ध एक शिकायती आवेदन भी ग्रामीण एसडीएम के नाम दिया है
लेवेन्द्र सिंह शेखावत पप्पू भैया SSE NEWS रतलाम जिला ब्यूरो चीफ 9926340080